लखनऊ : वर्ल्डकप 2019 में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला जारी है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि उस समय उसका यह फैसला गलत साबित हो रहा था जब श्रीलंका ने मात्र 21 ओवरों में एक विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे, लेकिन इसी समय अफगानिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नबी ने एक के बाद एक लगातार तीन विकेट झटक कर श्रीलंका की कमर तोड़ दी. लगातार मिले इन झटकों से श्रीलंका की टीम अंत तक नहीं उभर पाई और मात्र 201 रनों पर सिमट गई.
बारिश ने डाला खलल
बारिश होने से मैच करीब 3 घंटे तक रुका रहा. जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो मैच को 50 से घटाकर 41ओवर का कर दिया गया. हालांकि श्रीलंका 41 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई और 36.5 ओवरों में 201 रनों पर ऑलआउट हो गई.