लखनऊ: कोविड महामारी की दूसरी लहर के दृष्टिगत निराला नगर स्थित श्रीरामकृष्ण मठ के प्रवेश द्वार भक्तों के लिए रविवार 9 मई से बंद कर दिए जाएंगे. ये निर्णय केन्द्रीय कार्यालय के आदेश पर लिया गया है.
अध्यक्ष मुक्तिनाथानन्द ने दी जानकारी
श्रीरामकृष्ण मठ के अध्यक्ष मुक्तिनाथानन्द ने बताया कि ये निर्णय केन्द्रीय कार्यालय बेलूर मठ हावड़ा से 7 मई को जारी सर्कुलर में दिए गए आदेश के तहत लिया गया है. मठ के प्रवेश द्वार सभी भक्तगणों एवं आगंतुकों के लिए 9 मई से अगले आदेश तक बंद कर दिए जाएंगे.
श्रीरामकृष्ण मठ के प्रवेश द्वार बंद, कार्यक्रमों का होगा लाइव प्रसारण
लखनऊ स्थित श्रीरामकृष्ण मठ के प्रवेश द्वार सभी भक्तों एवं आगंतुकों के लिए 9 मई को बंद कर दिए जाएंगे. हालांकि मंदिर के समस्त अनुष्ठानिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
श्रीरामकृष्ण मठ के प्रवेश द्वार बंद.
इसे भी पढ़ें-कोरोना की दूसरी लहर मोदी सरकार की नीति और खराब प्लानिंग का नतीजा : लांसेट की रिपोर्ट
यू-ट्यूब चैनल पर कार्यक्रम होंगे प्रसारित
मुक्तिनाथानन्द ने बताया कि मठ पर आयोजित होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठानों में भक्तगण मठ के यूट्यूब चैनल रामकृष्ण मठ लखनऊ के माध्यम से भाग ले सकते हैं. मंदिर के समस्त अनुष्ठानिक कार्यक्रमों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.