लखनऊ: बीजेपी एमएलसी के राजधानी में बीकेटी स्थित कॉलेज एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर की मौत का राज Blackdiamond6207 में छिपा है. ये उस स्नैप चैट का यूजर नेम है. इसमें प्रिया ने अपनी लाइफ के कई राज दफन कर रखे थे. पुलिस को प्रिया के इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड तो मिल गया है, जो उसकी मौसी के नाम का था. लेकिन दूसरी आईडी Blackdiamond6207 बेहद अहम है, जिसका पासवर्ड पुलिस तलाश रही है.
SR Global College Death Mystery : प्रिया का 'Black Diamond' खोलेगा मौत का राज, पुलिस को पासवर्ड की तलाश - प्रिया राठौर की मौत का राज
लखनऊ में में बीकेटी स्थित कॉलेज एसआर ग्लोबल कॉलेज की छात्रा प्रिया राठौर की मौत के राज से पर्दा जल्द उठेगा. ईटीवी भारत को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक पुलिस का दावा है कि प्रिया की स्नैपचैट आईडी Blackdiamond6207 से मौत की गुत्थी सुलझ जाएगी.
स्नैप चैट आईडी के पासवर्ड की तलाश: पुलिस को जांच के दौरान प्रिया के रूम से कुछ नोट्स मिले थे. इन नोट्स में लिखे सांकेतिक भाषा को समझने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट के पास भेजा गया था. अब रिपोर्ट के आधार पर पुलिस दावा कर रही है कि, प्रिया अपने कुछ बेहद करीबी दोस्तों से स्नैप चैट अकाउंट से चैट कर रही थी, जिसकी आईडी Blackdiamond6207 थी. वहीं दूसरी आईडी इंस्टाग्राम में थी, जो उसकी मौसी सीमा राठौड़ के नाम से थी और प्रिया इस्तमाल कर रही थी. पुलिस को इंस्टाग्राम आईडी से फिलहाल कुछ ऐसा नहीं मिला, जो मौत की गुत्थी सुलझा सके.
दो सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तमाल क्यों?:पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रिया ने अपने दोस्तों और खास दोस्तों से बात करने के लिए अलग अलग सोशल मीडिया में अकाउंट बना रखे थे. कुछ को राज रखने के लिए और कुछ को अपने घरवालों को गुमराह करने के लिए. आमतौर पर जब उसे किसी से चैट करनी होती थी तो घरवालों और कॉलेज की एक टीचर को छोड़ अन्य को गुमराह करने के लिए इंस्टाग्राम की मौसी के नाम की आईडी से बात करती थी. प्रिया को जब अपने दोस्तों से निजी बातें करनी होती थी तो वहा स्नैप चैट आईडी Blackdiamond6207 का इस्तमाल करती थी. जिसकी जानकारी किसी को भी नही थी. ऐसे में इस आईडी में किससे चैट की गई है और क्या बातें की गई है उसकी जानकारी के लिए अकाउंट क्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है.
निजी दोस्त की चैट संजो कर रखती थी प्रिया:पुलिस को प्रिया के कमरे से को भी नोट्स मिले है, उनमें अपने करीबी दोस्तों से को गई चैट को हु ब हु लिखा हुआ था. जांच में सामने आया है कि प्रिया नही चाहती थी कि उसने जो निजी चैट की है वह उसे कभी भूल पाए ऐसे में याददास्त के लिए कॉपी में लिख लेती थी. यही नहीं वह मोबाइल से की गई चैट को डिलीट भी कर देती थी, जिससे वह कभी भी पकड़ी न जाए. पुलिस के मुताबिक, एसआर कॉलेज की एक महिला कर्मी, प्रिया के हर राज को जानती थी. माना जा रहा है कि हॉस्टल में रहने के दौरान प्रिया ने उसी महिला कर्मी के मोबाइल में भी Blackdiamond6207 आईडी से चैट की होगी. ऐसे में पुलिस संदिग्ध टीचर से स्नैप चैट अकाउंट का पासवर्ड पता करने की कोशिश कर रही है.
3 महीनों में प्रिया की जिंदगी में आए कई तूफान:प्रिया राठौड़ भले ही 13 साल की थी लेकिन उसके गुस्से और जिद के आगे घर वालों की एक भी नही चलती थी. हालांकि बीते तीन महीनों में प्रिया की जिंदगी में कई बदलाव हुए है. पुलिस की जांच में कुछ ऐसे तथ्य सामने आए है जिसमें 20 नवंबर 2022 से 20 जनवरी 2023 के बीच प्रिया की जिंदगी के कई बार तूफान आए थे. जांच अधिकारी इन्ही 3 महीनों के दौरान हुए हर वाकया की तह तक जा रहे है.
22 दिन से हत्या, आत्महत्या और हादसे की पहली में उलझी पुलिस:दरअसल, मूल रूप से जालौन की रहने वाली 13 वर्षीय प्रिया राठौर बीजेपी एमएलसी पवन चौहान के कॉलेज एसआर ग्लोबल के कॉलेज में पढ़ती थी और आठवीं क्लास में पढ़ती थी. बीती 20 जनवरी की रात स्कूल के हॉस्टल में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. हॉस्टल प्रबंधन के मुताबिक, प्रिया पांचवी मंजिल से गिर गई थी. वहीं प्रिया के पिता जसराम की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. हत्या के 22 दिनों में पुलिस ने पूछताछ के साथ साथ क्राइम सीन भी री क्रिएशन कर चुकी है , लेकिन अब तक कोई भी निष्कर्स नही निकल सका है.