लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. सपा पार्टी के सांसद और पूर्व मंत्री आजम खां इस सीट से विधायक रहे हैं. उनके इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर चुनाव कराया जा रहा है. ऐसे में सपा पार्टी ने रामपुर के जिला प्रशासन पर पक्षपात का गंभीर आरोप लगाया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने पहुंचे प्रतिनिधि मंडल के सदस्य
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी की अगुवाई में तीन सदस्य प्रतिनिधि मंडल रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन और समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी शामिल रहे. मुलाकात के बाद बाहर निकले रामगोविंद चौधरी ने बताया कि उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक मांग पत्र सौंपा है. इसमें रामपुर के जिलाधिकारी और एसपी के खिलाफ शिकायत की गई है.