उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब मुलायम सिंह यादव के पहुंचने पर सपा कार्यालय मे छाया सन्नाटा - akhilesh yadav reviewed results of lok sabha elections 2019

एक दौर था, जब मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पर पहुंचा करते थे तो कार्यकर्ता उनका इंतजार करते मिलते थे. आज जब वह पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था. शायद यही वक्त का तकाजा है कि राजनीति में कभी किसी को आसमान मिलता है तो कभी किसी को जमीन.

मुलायम सिंह यादव के पहुंचने पर सपा कार्यालय में फैला सन्नाटा.

By

Published : May 24, 2019, 8:33 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पार्टी कार्यालय में चुनावी परिणाम की समीक्षा बैठक कर रहे थे. मुलायम सिंह यादव को पहुंचने में थोड़ी देर हुई तो पूरा पार्टी कार्यालय में ही सन्नाटा छा गया. मुलायम सिंह यादव का नाम जुबां पर आते ही एक बड़े और कद्दावर नेता की छवि दिमाग में उभर कर आती है.

मुलायम सिंह यादव के पहुंचने पर सपा कार्यालय में फैला सन्नाटा.

...मुलायम सिंह यादव के आने पर कार्यालय में पसरा सन्नाटा

  • सुबह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे, जिसके बाद नेता व कार्यकर्ताओं का हुजूम इकट्ठा हो गया.
  • अखिलेश यादव ने चुनावी परिणाम की समीक्षा बैठक भी की.
  • सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सुबह से ही पार्टी कार्यालय आना तय था, लेकिन जब मुलायम पार्टी कार्यालय पहुंचे तो उनके आने से पहले ही सभी लोग वहां से जा चुके थे.
  • एक दौर था जब मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचा करते थे तो सैकड़ों- हजारों कार्यकर्ता उनका इंतजार करते मिलते थे.
  • आज वक्त का तकाजा यह है कि जब मुलायम सिंह यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था.

मुलायम सिंह यादव को एक बार फिर से अकेले ही पार्टी कार्यालय में समय बिताना पड़ा और कुछ देर बाद वहां से लौट गए. शायद यही वक्त का तकाजा है कि राजनीति में कभी किसी को आसमान मिलता है तो कभी किसी को जमीन.

ABOUT THE AUTHOR

...view details