लखनऊ : जनेश्वर मिश्र पार्क के बाहर स्केटिंग करते बच्चे की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण अब पार्क के भीतर पूरा स्पोर्टिंग अरेना डेवलप करेगा. पार्क पर न केवल स्केटिंग बल्कि कई अन्य खेलों के लिए भी सुविधा दी जाएंगी. लखनऊ के कुछ अन्य पार्कों में भी बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. गोमतीनगर विस्तार स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क में स्पोर्ट्स जोन बनेगा. इसमें एक तरफ जहां क्रिकेट व फुटबाॅल ग्राउंड होंगे, वहीं दूसरी तरफ लाॅन टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट के साथ सिंथेटिक स्केटिंग रिंक विकसित किया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने खेल विभाग के अधिकारियों के साथ पार्क का निरीक्षण करके स्पोर्ट्स जोन की रूपरेखा तैयार की है.
स्पोर्ट्स जोन विकसित करने का निर्णय :एलडीए उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि 'जल्द ही विशेषज्ञों की निगरानी में खेलों के लिए समर्पित ग्राउंड व कोर्ट आदि विकसित करने का काम शुरू किया जाएगा. जनेश्वर मिश्र पार्क में खेल गतिविधियों के लिए पूर्व में जगह निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे सही से विकसित नहीं किया गया, जिसके कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे थे. जनेश्वर मिश्र पार्क में गेट नंबर-6 से आगे स्पोर्ट्स जोन विकसित करने का निर्णय लिया गया है. इस क्षेत्र को पूरी तरह से खेलों के लिए समर्पित करते हुए विकसित किया जाएगा. यहां क्रिकेट व फुटबाॅल ग्राउंड, लाॅन टेनिस व बैडमिंटन कोर्ट विकसित किये जाएंगे. साथ ही जनेश्वर मिश्र पार्क में बच्चों व युवाओं के लिए सिंथेटिक स्केटिंग रिंक बनाया जाएगा. इसके अलावा एथलेटिक्स के खिलाड़ियों के लिए स्पोर्ट्स जोन के चारों तरफ रनिंग, जाॅगिंग ट्रैक विकसित किया जाएगा. गौरतलब हो की करीब 10 दिन पहले लखनऊ की एक पुलिस अधिकारी के 10 वर्षीय बच्चे की मृत्यु जनेश्वर पार्क की पार्किंग के बाहर हो गई थी. यहां पार्किंग में अवैध रूप से स्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाता था. बच्चा प्रशिक्षण में भाग लेकर लौट रहा था.'