लखनऊ : जाट रेजिमेंट सेंटर बरेली में होने वाली अग्निवीर खिलाड़ियों की भर्ती रैली होगी. चार दिसंबर से होने वाली भर्ती रैली के लिए खिलाड़ियों का स्पोर्ट्स ट्रॉयल 30 नवंबर को बरेली में होगा. इस दौरान बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती और दौड़ (800 मीटर और ऊपर) का स्पोर्ट्स ट्रॉयल किया जाएगा.
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि 'इसके लिए संबंधित खिलाड़ियों को अपने जरूरी दस्तावेज लेकर 30 नवंबर को गेट पर सुबह पांच बजे तक पहुंचना होगा. इस ट्रॉयल के लिए सिर्फ पिछले दो साल के निर्गत स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे. ट्रॉयल में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथि एक अक्टूबर 2002 से एक अप्रैल 2006 के बीच होनी चाहिए. इस स्पोर्ट्स ट्रॉयल में सफल अभ्यर्थी ही यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत चार दिसंबर से 16 दिसंबर तक जाट रेजिमेन्टल सेन्टर (जेआरसी), बरेली में आयोजित होने वाले भर्ती रैली में भाग ले सकते हैं.'
एएमसी सेंटर पर शुरू हुई भर्ती रैली : अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल माह में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती 16 नवंबर से लखनऊ में शुरू हुई. भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की तरफ से भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ में 16 नवंबर से एएमसी सेंटर और कॉलेज स्टेडियम में अग्निवीर के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया गया है. यह रैली उत्तर प्रदेश में रैलियों की श्रृंखला में तीसरी है. सात दिनों की अवधि निर्धारित है. लखनऊ जिले के विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली 22 नवंबर को आयोजित होगी. इस भर्ती रैली में पहले दिन 16 नवंबर को औरैया, चित्रकूट और कन्नौज जिले के बिधूना, औरैया, अजीतमल, कर्वी, मऊ और छिबरामऊ तहसील के उम्मीदवारों की भर्ती रैली शुरू हुई. 17 नवंबर को कन्नौज, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर और बाराबंकी जिले की विभिन्न तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी. 18 नवंबर को बाराबंकी, गोंडा जिला के तहसीलों के अभ्यर्थियों की भर्ती रैली होगी. 19 नवंबर को कानपुर देहात और उन्नाव जिले के तहसीलों की भर्ती रैली आयोजित होगी. 20 नवंबर को उन्नाव जिले की विभिन्न तहसीलों के उम्मीदवार भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. इसी में कानपुर नगर की भी तहसील शामिल है. इसके अलावा 21 नवंबर को कानपुर नगर और फतेहपुर जिले की तहसीलों के अभ्यर्थी भर्ती रैली में हिस्सा लेंगे. 22 नवंबर को फतेहपुर और लखनऊ के अभ्यर्थी भर्ती रैली में शामिल होंगे.