उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली नेशनल एथलीट प्रतियोगिता की माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने जलाई मशाल, 20 दिसंबर तक होंगे खेलकूद - School Sports in Lucknow

सीबीएसई, आईसीएसई और विभिन्न बोर्ड के स्कूली बच्चों के लिए स्कूली नेशनल एथलीट प्रतियोगिता का आगाज शनिवार से लखनऊ में हो गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहयोग से हो रही इस स्पर्था में कुल 34 टीमें ले रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Dec 16, 2023, 10:51 PM IST

स्कूली नेशनल एथलीट प्रतियोगिता की जानकारी देतीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री.

लखनऊ :माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहयोग से लखनऊ में पहली बार आयोजित हो रहे स्कूली नेशनल एथलीट प्रतियोगिता का शनिवार को आगाज हो गया. इसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी व अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने किया. इस प्रतियोगिता में अंदर 14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की समिति राष्ट्रीय स्कूली एथलीट प्रतियोगिता शनिवार 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कुर्सी रोड पर में चलेगी. इस अवसर पर मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में नकल विहीन शिक्षा व्यवस्था के साथ ही छात्रों के सवार्गिण विकास पर भी लगातार काम किया जा रहा है. इस 67वी राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक मीट के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति रुझान को बढ़ावा मिलेगा. इस आयोजन के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग को बधाई देते हुए कहा कि वह बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किताबी ज्ञान के साथ ही उनके खेलकूद और शारीरिक विकास को किस तरह से बेहतर किया जाए इस पर कम करें.

मलखंभ का प्रदर्शन करती महिलाएं.
नेशनल एथलीट प्रतियोगिता की शुरुआत.


34 इकाइयों की टीम ले रहीं प्रतियोगिता में हिस्सा : आयोजन समिति के अध्यक्ष और अपर प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में देश भर के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों तथा सीबीएसई आईसीएसई और विभिन्न संगठनों को मिलाकर कुल 34 टीमें में हिस्सा ले रही हैं. इन सभी को मिलाकर कुल 857 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए लखनऊ आए हैं. इसके अलावा 61 कोच, 58 मैनेजर और 11 एचओडी भी शामिल होंगे. प्रतियोगिता में पुडुचेरी मणिपुर त्रिपुरा लक्षद्वीप जम्मू कश्मीर केरल तेलंगाना तमिलनाडु हरियाणा दिल्ली आदि प्रदेशों की टीमें भी हिस्सा ले रही हैं.

स्कूली नेशनल एथलीट प्रतियोगिता के आगाज के अवसर पर मार्च पास्ट करते छात्र.


प्रतियोगिता में मिलेंगे 30 मेडल : अपर प्रमुख सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने बताया कि एथलीट प्रतियोगिता में इंडिविजुअल और टीम इवेंट होंगे. इस पूरे इवेंट में 30 गोल्ड 30 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल के लिए सभी 857 खिलाड़ी आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे. पहले दिन इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिकाओं के लिए 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़ चक्का फेक लंबी कूद आदि का आयोजन होगा.



यह भी पढ़ें : लखनऊ: विश्वविद्यालय में हुआ शताब्दी वर्ष खेलकूद एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

बेसिक शिक्षामंत्री का निर्देश, अप्रैल तक पाठ्यपुस्तक और यूनिफार्म उपलब्ध कराएं अधिकारी

Last Updated : Dec 16, 2023, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details