लखनऊ:खेल सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अयोध्या में अब बेहतर इंतजाम किए जाएंगे. अयोध्या में तेजी से विकास हो रहा है. राम मंदिर की निर्माण के बाद यहां लोगों का आवागमन बढ़ेगा. खेलों की आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी. इसके तहत नए खेल स्टेडियम (New stadium will be made in Ayodhya) और स्पोर्ट्स हॉस्टल का भी निर्माण किया जाएगा. खेलों की ढांचा का सुविधाओं को बिल्कुल नया रूप दिया जाएगा. अयोध्या के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा. फिलहाल प्रथम श्रेणी के क्रिकेट मुकाबले हो सकें, ऐसी तैयारी की जा रही है.
इस स्टेडियम में अभी फ्लड लाइट नहीं लगाई जा रही. कुछ समय बाद लाइट की भी व्यवस्था की जाएगी. हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ स्टेडियम के अलावा एथलेटिक ट्रैक और अनेक इनडोर स्टेडियम के लिए भी व्यवस्था इस स्टेडियम में की जा रही है. इस साल के अंत तक स्टेडियम में खेल गतिविधियां पूरी तेजी से शुरू कर दी जाएंगी. उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय ने अयोध्या में हो रहे विकास और बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए आने वाले समय में खेल गतिविधियों को बढ़ाने का भी एलान किया है.
यहां आबादी बढ़ने की दशा में अधिक खिलाड़ियों को मौखिक की आवश्यकता होगी. इसके लिए स्टेडियम में बेहतर सुविधाएं होना भी आवश्यक हैं. इसको देखते हुए अयोध्या में खेल निदेशालय खेल गतिविधियों को और बढ़ावा दे रहा है. इसमें स्टेडियम को और डेवलप किया जा रहा है. जल निगम की कार्यवाही एजेंसी सीएनडीएस अयोध्या में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण कर रही है. अयोध्या की क्षेत्रीय खेल अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि करीब 180 करोड़ की लागत से यहां स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण किया जा रहा है. दिसंबर 2024 में इसका काम पूरा कर दिया जाएगा.