उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बन रहा स्पोर्ट्स यार्ड- खेलेंगे, कूदेंगे फिट रहेंगे पुलिस वाले

राजधानी लखनऊ में पुलिस फोर्स को फिट रखने के लिए थानों में स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित किया रहा है. थानों में स्पोर्ट्स खेलने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. थाने पर पहुंचने वाले आगंतुकों की सुविधा की ओर भी ध्यान दिया जा रहा है.

थाने में स्पोर्ट्स खेलने के लिए मैदान बनाया जा रहा है.

By

Published : Nov 22, 2019, 12:11 PM IST

लखनऊ: राजधानी का सबसे महत्वपूर्ण थाना हजरतगंज में स्पोर्ट्स सुविधाएं और थाने में आने वालों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए 2 लाख रुपये का आवंटन किया गया है. इन व्यवस्थाओं के लागू हो जाने के बाद जहां स्पोर्ट्स की मदद से फोर्स के जवान स्वस्थ और तनाव मुक्त रहेंगे. वहीं दूसरी ओर थाने में आने वालों को बैठने की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.

जानकारी देते एडिशनल एसपी.

थाने में बनेंगे बैडमिंटन और बास्केट बॉल के कोर्ट

  • राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में तमाम हाई प्रोफाइल केस दर्ज होते हैं.
  • थाना परिसर में ही एसपी क्राइम, एसपी ईस्ट, सीओ हजरतगंज, महिला थाना, साइबर क्राइम का कार्यालय भी मौजूद है.
  • परिसर में पर्याप्त जगह पर अभी तक सीज किए गए वाहन खड़े रहते थे.

इसे भी पढ़ें-लखनऊः फर्जी इन्वेस्टमेंट के नाम पर वृद्ध से 8 लाख की ठगी, मामला दर्ज

  • अब सीज वाहनों को हटाकर मैदान खाली कराने की कवायद शुरू कर दी गई है.
  • थाना परिसर में खाली मैदान में बैडमिंटन और बास्केटबॉल के कोड बनाए जाएंगे.
  • स्पोर्ट्स के लिए 2 लाख रुपये का आवंटन किया गया है.
  • थानों में स्पोर्ट्स खेलने के लिए संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.
  • परिसर में स्पोर्ट्स के लिए तैयारियां और खूबसूरत बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है.
  • थाना परिसर में आगंतुकों के लिए बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details