लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से यूपी के खेल जगत में भी सन्नाटा पसरता जा रहा है. केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थित खेल निदेशालय के अधिकारी और कर्मी भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. खेल निदेशालय में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें दो क्लर्क हैं, जबकि दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. खेल विभाग के अधिकारियों ने सीएमओ को पत्र लिखा है कि 15 और 16 अप्रैल को खेल विभाग के अधिकारियेां और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाए.
निदेशालय सेनिटाईजेशन के लिए 48 घंटे के लिए बंद
निदेशालय को सेनिटाईजेशन के लिए 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया. इसके साथ ही केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भी गतिविधियां थम सी गई हैं. कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में रहने वाले कई लोगों ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई है.
खेल विभाग में भी कोरोना की दस्तक, जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग को लिखा पत्र - लखनऊ समाचार
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में स्थित खेल निदेशालय के अधिकारी और कर्मी भी अब कोरोना की चपेट में आने लगे हैं. खेल निदेशालय में चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसमें दो क्लर्क हैं, जबकि दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं. सीएमओ को पत्र लिखकर 15 और 16 अप्रैल को खेल विभाग के अधिकारियेां और कर्मचारियों की कोरोना जांच कराने की मांग की गई है.
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में दिखा कोरोना का खौफ
कोरोना संक्रमण का असर केडी सिंह बाबू स्टेडियम सहित शहर के अन्य स्टेडियमों में अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों के ऊपर भी पड़ा है, जिसके चलते अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों में कुछ नाम मात्र के खिलाड़ी ही आते दिखे. केडी सिंह बाबू स्टेडियम के भी कई कर्मियों को भी बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत है और सभी कोरोना जांच कराने की जद्दोजहद कर रहे हैं. खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि एहतियातन खेल निदेशालय के भवन को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया है ताकि यहां सैनिटाइजेशन हो सके. सीएमओ को पत्र लिखा गया है कि हमारे अधिकारी और कर्मियों की 15 और 16 अप्रैल को कोरोना जांच कराई जाए.
ग्रीन पार्क में तैनात खेल उपनिदेशक भी कोरोना पाजिटिव
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कोरोना के संक्रमण ने दस्तक दे दी है. यहां तैनात उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक सहित पांच लोग कोरोना पाजिटिव हो गए हैं.उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने बताया कि यहां तैनात पांच लोगों की एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि बाकि लोगों की रिपोर्ट की अभी प्रतीक्षा है. स्टेडियम में इस समय प्रैक्टिस बंद ही चल रही हैउन्होंने कहा कि वह खुद कोरोना पाजिटिव निकलने क बाद क्वारंटाइन हैं.