नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता दीपेंद्र कुमार सिंह को मिला सेवा विस्तार - लखनऊ समाचार
नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता दीपेंद्र कुमार सिंह के कार्यकाल को सरकार ने एक साल के लिए बढ़ा दिया है. शासन ने उसकी संविदा अवधि दिनांक 30 नवंबर 2020 से अग्रतर 1 वर्ष अर्थात 29 नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है.
![नागरिक उड्डयन विभाग के प्रवक्ता दीपेंद्र कुमार सिंह को मिला सेवा विस्तार etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9813105-343-9813105-1607447004286.jpg)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के प्रवक्ता (एयरो) के पद पर कार्यरत दीपेंद्र कुमार सिंह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. उनकी संविदा अवधि दिनांक 30 नवंबर 2020 से अग्रतर 1 वर्ष अर्थात 29 नवंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है. इस दौरान भूपेंद्र सिंह को नियत 67,218 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.
इसके अतिरिक्त उनके वार्षिक पारिश्रमिक को बढ़ाए जाने को भी स्वीकृति प्रदान की गई है. इस संबंध में आवश्यक आदेश नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं. देवेंद्र कुमार सिंह की संविदा सेवा के संबंध में अन्य नियम व शर्तें पूर्वत रहेंगी.
नागरिक उड्डयन विभाग में कार्यरत दीपेंद्र कुमार सिंह के कार्य को देखते हुए नागरिक उड्डयन विभाग ने उनकी सेवा एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गई है. दीपेंद्र कुमार सिंह नागरिक उड्डयन विभाग में प्रवक्ता (एयरो) के पद पर कार्यरत हैं.