उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल ने दिए 5.93 लाख रुपये

यूपी की राजधानी लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ने सीएम राहत कोष में 5.93 लाख रुपये दिए हैं. अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने 5 लाख 93 हजार रुपये का चेक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दिया.

dr. shyama prasad mukherjee civil hospital
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल

By

Published : May 14, 2020, 7:51 AM IST

लखनऊ: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल ने कोरोना वायरस मरीजों की चिकित्सा व्यवस्था में उपयोग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दिया है. अस्पताल की ओर 5 लाख 93 हजार रुपये का चेक स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दिया गया है.

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल
अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी ने बताया कि वह काफी दिनों से मुख्यमंत्री राहत कोष में धन देना चाह रहे थे. इसके लिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से बात करके यह राशि एकत्र की. इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के जय प्रताप सिंह को चेक दिया.

कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सा मिले, इसलिए पीएम मोदी और सीएम योगी की तरफ से राहत कोष में सहायता करने की अपील की गई थी. जिसके बाद आम लोगों, नेता, अभिनेताओं की तरफ से राहत कोष में धन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details