लखनऊ: स्पाइसजेट की उड़ान जोकि रियाद से लखनऊ आती है अपने निर्धारित समय से रियाद से लखनऊ के लिए रवाना हुई. अचानक विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे आपातकाल स्थिति में ईरान के जैदान एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
रियाद से लखनऊ आ रहे स्पाइसजेट के विमान में आई खराबी, जैदान में हुई इमरजेंसी लैंडिग
रियाद से लखनऊ आ रहे स्पाइसजेट विमान में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उसे आपातकाल स्थिति में ईरान के जैदान एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. विमान से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है.
रियाद से लखनऊ आने वाली स्पाइसजेट की उड़ान संख्या एसजी 9749 अपने निर्धारित समय 7:30 शाम को रियाद से लखनऊ के लिए उड़ान भरा थी. यह विमान 10:09 पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचता था. सूत्रों के मुताबिक आज यह स्पाइस जेट का विमान रियाद से लखनऊ के बीच उड़ान पर था, तभी प्लेन के पी टू साइड के विंडशील्ड का बाहरी पेनल क्रैक हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही पायलट ने विमान को समय रहते ईरान के जैदान की ओर मोड़ लिया. इससे विमान में बैठे सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.
इसे भी पढ़ें-शारजाह से लखनऊ आ रहे विमान में यात्री की मौत, कराची में इमरजेंसी लैंडिंग