उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार सवार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी जोरदार टक्कर, CCTV की मदद से पकड़ा गया आरोपी - CCTV

राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है. रविवार देर रात कृष्णानगर थाना क्षेत्र (Speeding car rider hits traffic policeman) स्थित अवध चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही को तेज रफ्तार कार सवार ने टक्कर मार दी. घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2023, 2:18 PM IST

सीसीटीवी फुटेज

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित अवध चौराहे पर कार सवार ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी, जिसके बाद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को उपचार के लिए लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं टक्कर मारकर कार सवार मौके से फरार हो गया, हालांकि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी ओर सोमवार को गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.



ट्रैफिक कर्मी गंभीर रूप से घायल :पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत अमित कुमार रविवार रात अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैफिक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल यातायात कर्मी को कृष्णानगर थाना क्षेत्र में स्थित लोकबंधु अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर गंभीर रूप से घायल यातायात कर्मी का इलाज चल रहा है. यातायात कर्मी के कंधे में फ्रैक्चर तथा शरीर में कई अन्य जगह गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दुर्घटना के बाद फरार कार सवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक दास बताया है. कार सवार आलमबाग का रहने वाला है जोकि एक शोरूम में कार्यरत है.

कृष्णानगर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'रविवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात कार सवार ने ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से कार सवार को पकड़ लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी

डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी तेज रफ्तार कार : राजधानी के गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने सोमवार सुबह तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल कार सवार युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास ने बताया कि 'तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल कार सवार युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. राजधानी में लगातार तेज रफ्तार और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ जनेश्वर मिश्र पार्क के पास नकेल कसने के लिए गाड़ियों की चेकिंग कर चालान काटने के साथ ही परिजनों को नसीहत भी दी जा रही है.'

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस की महिला ASP के इकलौते बेटे की सड़क हादसे में मौत, स्केटिंग करते समय गाड़ी ने मारी टक्कर

यह भी पढ़ें : ASP के बेटे को टक्कर मारने वाली गाड़ी 200 की स्पीड से भाग रही थी, सीसीटीवी फुटेज में दिखी वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details