लखनऊ :राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित अवध चौराहे पर कार सवार ने ट्रैफिक सिपाही को टक्कर मार दी, जिसके बाद सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल सिपाही को उपचार के लिए लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, वहीं टक्कर मारकर कार सवार मौके से फरार हो गया, हालांकि सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने आरोपी कार सवार को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दूसरी ओर सोमवार को गोमतीनगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए चौराहे में जा घुसी. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
ट्रैफिक कर्मी गंभीर रूप से घायल :पुलिस के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत अमित कुमार रविवार रात अवध चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैफिक कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने घायल यातायात कर्मी को कृष्णानगर थाना क्षेत्र में स्थित लोकबंधु अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर गंभीर रूप से घायल यातायात कर्मी का इलाज चल रहा है. यातायात कर्मी के कंधे में फ्रैक्चर तथा शरीर में कई अन्य जगह गंभीर चोटें आई हैं, वहीं दुर्घटना के बाद फरार कार सवार को सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान कर गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अभिषेक दास बताया है. कार सवार आलमबाग का रहने वाला है जोकि एक शोरूम में कार्यरत है.
कृष्णानगर थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 'रविवार रात करीब 12:00 बजे अज्ञात कार सवार ने ट्रैफिक कर्मी को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से कार सवार को पकड़ लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.'