लखनऊ:बीकेटी थाना अंतर्गत सीतापुर रोड स्थित इंदौरा बाग मोड़ पर कार सवार ने सवारी भरे ई-रिक्शा वाहन में टक्कर मार दी. इससे सवारियों से भरा ई रिक्शा पलट गया. जिसमें 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए और 2 लोगों को मामूली चोट आई. वहीं, घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को उपचार के लिए 100 सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
लखनऊ में तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा को मारी टक्कर, 5 घायल - लखनऊ में कार और ई रिक्शा में हुई भिड़ंत
लखनऊ में कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. इससे ई रिक्शा पलट गया और 5 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सीतापुर रोड स्थित बक्शी का तालाब क्षेत्र के अंतर्गत इंदौरा बाग मोड़ पर बेकाबू तेज रफ्तार कार ने भैसामऊ जा रहे सवारी से भरे ई-रिक्शा वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, टक्कर लगने से ई-रिक्शा पलट कर बेकाबू हो गया जिससे ई-रिक्शा चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दो लोगों को मामूली चोट आई. घटना के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ई रिक्शा पलटा देख घायलों को निकाला और नजदीकी सैया हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया.
वहीं, इस पूरे मामले पर घटना को लेकर ई रिक्शा में सवार निशी गुप्ता ने बताया कि आज वह अपनी मां कल्पना गुप्ता, पति प्रीतम गुप्ता और दो बच्चों के साथ अपनी भतीजी की शादी समारोह में शामिल होने के लिए लखीमपुर से लखनऊ आए थे. सभी लोग इंदौरा बाग मोड़ से भैसा मऊ के लिए ई-रिक्शा से अपने घर जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार कार ने ई रिक्शा में जोरदार टक्कर दी और चालक भाग गया. कार की टक्कर से ई रिक्शा वाहन पलट गया. जिसमें ई रिक्शा चालक प्रशांत व पति प्रीतम गुप्ता व मां कल्पना गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोट आई है.
वहीं, इस पूरे मामले पर बीकेटी थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौरा बाग मोड़ पर कार और ई रिक्शा का एक्सीडेंट हुआ था. एक्सीडेंट के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं, ई रिक्शा में सवार सभी घायलों को सौ सैया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां पर उन सभी का इलाज चल रहा है. जिसमें से एक महिला जिसका नाम कल्पना है, उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसको डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर किया है. वहीं, परिजनों से घटना की जानकारी लेते हुए कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: अमरोहा में सड़क हादसा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी की टक्कर से 4 लोगों की मौत