लखनऊ :काकोरी में तेज रफ्तार बाइक की डंपर से टक्कर हो गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों भाइयों काे इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक डंपर समेत फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक उन्नाव के हसनगंज दयालपुर निवासी बलदेव सिंह (20) व सचिन सिंह (18) आलमबाग पकरी पुल के पास फुटपाथ पर खिलौने बेचने का काम करते थे. बलदेव सचिन के मामा का बेटा था. दोनों शनिवार को खिलौने बेचकर घर लौट रहे थे. वे मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब चौकी क्षेत्र के मदारपुर गांव के पास पहुंचे थे कि तभी आगे चल रहे डंपर से टकरा गए. बाइक बलदेव की थी. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.