उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी, नमामि गंगे एवं मेट्रो परियोजनाओं पर सरकार की नजर, जानें क्या होने जा रहा नया - लखनऊ

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 9609.13 करोड़ रुपये की 476 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इनमें मई महीने तक 397 की डीपीआर एवं 343 परियोजनाओं के टेंडर अनुमोदित किए गए हैं. 299 के वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं. 92 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं.

स्मार्ट सिटी परियोजना, नमामि गंगे एवं मेट्रो परियोजनाओं पर सरकार की नजर, जानें क्या होने जा रहा नया
स्मार्ट सिटी परियोजना, नमामि गंगे एवं मेट्रो परियोजनाओं पर सरकार की नजर, जानें क्या होने जा रहा नया

By

Published : Jun 16, 2021, 8:39 AM IST

लखनऊ :मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्मार्ट सिटी परियोजना, अमृत योजना, नमामि गंगे एवं मेट्रो परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी.

इस दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि जिन शहरों की प्रगति लक्ष्य से कम है, उनमें संबंधित नगर आयुक्तों से स्पष्टीकरण तलब किया जाए. कहा कि परियोजनाओं के निर्माण में विलंब होने पर जन सामान्य को उसका लाभ मिलने में देरी होती है. अतः आगामी महीनों में कार्यों में गति लाकर बैकलाॅग पूरा करने के साथ ही निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए. उन्होंने नगर विकास विभाग के अधिकारियों को सतत एवं सघन समीक्षा करने के निर्देश दिए.

इससे पूर्व समीक्षा में बताया गया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत 9609.13 करोड़ रुपये की 476 परियोजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इनमें मई महीने तक 397 की डीपीआर एवं 343 परियोजनाओं के टेंडर अनुमोदित किए गए हैं. 299 के वर्क आर्डर जारी किए जा चुके हैं. 92 परियोजनाएं पूरी की जा चुकी हैं. लखनऊ में 48 में 45, वाराणसी में 48 में 48, आगरा में 19 में 19, कानपुर में 46 में 32, प्रयागराज में 81 में 74, बरेली में 61 में 56, झांसी में 59 में से 55, अलीगढ़ में 33 में 28, सहारनपुर में 45 में से 21 और मुरादाबाद में 36 में से 21 परियोजनाओं की डीपीआर अनुमोदित की जा चुकी हैं. रैंकिंग में पूरे देश में आगरा पांचवें तथा वाराणसी छठवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें :Protest March: गाजियाबाद की घटना को लेकर AMU छात्रों ने निकाला विरोध मार्च, CM से मांगा इस्तीफा


अमृत योजना की समीक्षा में बताया गया कि 12506.17 करोड़ रुपये लागत की 289 परियोजनाओं की डीपीआर अनुमोदित की गई है. 270 टेंडर स्वीकृत किए जा चुके हैं. 121 परियोजनाएं पूरी कर ली गयी हैं. 149 परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है. जलापूर्ति की 167 परियोजनाओं में से 87 पूर्ण हैं. 80 का कार्य प्रगति पर है. सीवरेज की 103 परियोजनाओं में 34 पूर्ण और 69 का कार्य तेजी से चल रहा है. जलापूर्ति की एक तथा सीवरेज की 8 परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया में हैं.

नमामि गंगे योजना की समीक्षा में बताया गया कि 10493.80 करोड़ रुपये लागत की 46 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिनमें 21 परियोजनाएं पूर्ण है. 19 परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. 5 परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया में हैं. एक नई परियोजना स्वीकृत की गई है. नमामि गंगे योजना में अब तक 3413.06 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं.

मेट्रो परियोजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि कानपुर मेट्रो का निर्माण कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है. गीता नगर मेट्रो स्टेशन के लिए रेलवे की 174 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता है जिसकी डिमांड भेज दी गयी है. इसका फाॅलोअप किया जा रहा है. आगरा मेट्रो का निर्माण भी प्रगति पर है.

बैठक में अपर मुख्य सचिव, नगर विकास डाॅ. रजनीश दुबे व अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से संबंधित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details