लखनऊ: परिवहन विभाग की तरफ से बुधवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के बीच राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के 57 छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने तीनों विजेताओं को बधाई दी.
बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्कूलों से लेकर राज्य स्तर तक भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की योजना बनाई. सबसे पहले स्कूल स्तर पर, फिर जनपद स्तर और उसके बाद मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. हर मंडल से तीन-तीन छात्रों को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट किया गया था.
बुधवार को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 18 मंडलों और गाजियाबाद संभाग को शामिल करते हुए 19 संभागों के कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें से तीन को बेहतरीन भाषण के लिए विजेता चुना गया. सभी प्रतिभागियों ने 'सड़क सुरक्षा: एक चुनौती' विषय पर अपना भाषण दिया और निर्णायक मंडल ने जिन तीन प्रतिभागियों को बेहतर पाया. उन्हें इन पुरस्कारों के लिए चयनित किया.