उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इन प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा पर दिए लाजवाब भाषण, जीते हजारों के पुरस्कार - सड़क सुरक्षा पर लाजवाब भाषण

राजधानी लखनऊ में परिवहन विभाग की तरफ से बुधवार को विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रथम विजेता को 51 हजार, द्वितीय को 31 हजार और तृतीय को 21 हजार का पुरस्कार दिया गया.

etv bharat
राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

By

Published : Jan 23, 2020, 2:15 AM IST

लखनऊ: परिवहन विभाग की तरफ से बुधवार को लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता पैदा करने के लिए कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के बीच राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों के 57 छात्रों ने हिस्सा लिया. इनमें से तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के तौर पर 51 हजार, 31 हजार और 21 हजार के साथ स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने तीनों विजेताओं को बधाई दी.

विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

बढ़ते सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए परिवहन विभाग ने स्कूलों से लेकर राज्य स्तर तक भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कराने की योजना बनाई. सबसे पहले स्कूल स्तर पर, फिर जनपद स्तर और उसके बाद मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. हर मंडल से तीन-तीन छात्रों को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिए सेलेक्ट किया गया था.

बुधवार को राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में 18 मंडलों और गाजियाबाद संभाग को शामिल करते हुए 19 संभागों के कुल 57 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इनमें से तीन को बेहतरीन भाषण के लिए विजेता चुना गया. सभी प्रतिभागियों ने 'सड़क सुरक्षा: एक चुनौती' विषय पर अपना भाषण दिया और निर्णायक मंडल ने जिन तीन प्रतिभागियों को बेहतर पाया. उन्हें इन पुरस्कारों के लिए चयनित किया.

इनमें से पहला पुरस्कार इंदिरापुरम, गाजियाबाद की छात्रा साक्षी द्विवेदी को मिला. दूसरा पुरस्कार बदायूं के तरुण कुमार को और तीसरा पुरस्कार अलीगढ़ के सुफियान आफताब को दिया गया. इन सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन भाषण दिया, जिसके चलते उन्हें परिवहन विभाग की तरफ से यह पुरस्कार दिया गया.

ये भी पढ़ें- लखनऊः सोशल मीडिया पर नजर आएगी अमीरुद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी

इस कार्यक्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और प्रमुख सचिव आरके सिंह को सभी विजेताओं को पुरस्कृत करना था, लेकिन कार्यक्रम में न मंत्री आए और न ही प्रमुख सचिव. इसलिए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर धीरज साहू ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया.

परिवहन विभाग की तरफ से राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पहले स्कूल, जनपद और मंडल स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी. इसके विजेताओं ने यहां पर प्रतिभाग लिया. 57 प्रतिभागियों में तीन प्रतिभागियों को 51000 रुपये, 31000 रुपये और 21000 रुपये का पुरस्कार दिया गया.
-धीरज साहू, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर

ABOUT THE AUTHOR

...view details