उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विवादों में रहने वाली इंस्पेक्टर नरगिस अपने पति सहित लखनऊ से गिरफ्तार - स्पेक्टर नरगिस अपने पति सहित लखनऊ से गिरफ्तार

आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर के पति ने पेट्रोल पंप संभालने के नाम पर अधिकारी दंपति के साथ धोखाधड़ी की. कई चेक पर साइन करा लिए और फिर इस साइन किए हुए चेक की मदद से बैंक से करोड़ों का लोन लिया. इस तरह से आरोपी ने अधिकारी दंपति को लगभग एक करोड़ का चूना लगाया.

विवादों में रहने वाली स्पेक्टर नरगिस अपने पति सहित लखनऊ से गिरफ्तार
विवादों में रहने वाली स्पेक्टर नरगिस अपने पति सहित लखनऊ से गिरफ्तार

By

Published : Oct 19, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ : करोड़ों के गबन के मामले में विवादों में रहने वाली इंस्पेक्टर नरगिस व उसके पति सुरेश कुमार को गाजियाबाद पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया है. गाजियाबाद पुलिस ने दोनों को अलीगंज स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया है. पुलिस जब गिरफ्तारी करने फ्लैट पहुंची तो नरगिस के पति सुरेश कुमार ने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे दबोच लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और गाजियाबाद ले गई है.

विवादों में रहने वाली स्पेक्टर नरगिस अपने पति सहित लखनऊ से गिरफ्तार

आरोप है कि महिला इंस्पेक्टर के पति ने पेट्रोल पंप संभालने के नाम पर अधिकारी दंपति के साथ धोखाधड़ी की. कई चेक पर साइन करा लिए और फिर इस साइन किए हुए चेक की मदद से बैंक से करोड़ों का लोन लिया. इस तरह से आरोपी ने अधिकारी दंपति को लगभग एक करोड़ का चूना लगाया. इस घटना के बाद सुरेश कुमार सहित छह के खिलाफ करोड़ों के गबन, धोखाधड़ी, एससी एसटी एक्ट के तहत 6 फरवरी 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी. इसी तहत यह कार्यवाही की गई है.

यह भी पढ़ें :तथागत की धरा पर बौद्ध अतिथियों को उपहार में दिया जाएगा 'बुद्ध का महाप्रसाद'


रसूख का इस्तेमाल कर अधिकारी दंपति को महिला इंस्पेक्टर ने धमकाया था

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार धोखाधड़ी के मामले के बाद जब पीड़ित दंपति ने सुरेश कुमार से गबन को लेकर पूछताछ की और पैसा न वापस करने पर शिकायत करने की बात कही. इसके बाद महिला इंस्पेक्टर ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए अधिकारी दंपति को धमकाया और फर्जी केस में फंसाने की कोशिश भी की. हालांकि, दंपति ने इस मामले में आला अधिकारियों से मदद ली. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details