उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : सुविधाएं पाने के लिए भी दिव्यांगों को झेलनी पड़ती हैं इतनी परेशानियां - lucknow health department

बलरामपुर अस्पताल में पूरे लखनऊ से दिव्यांग अपना विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने आते हैं, ताकि उन्हें सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सके. वहीं इस लाभ को पाने के लिए भी उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बोर्डों पर आज भी लिखा है विकलांग

By

Published : May 14, 2019, 10:53 AM IST

लखनऊ :राजधानी स्थित बलरामपुर अस्पताल में दिव्यांगों के लिए प्रमाण पत्र बनाए जाते हैं. अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक सोमवार को यह सर्टिफिकेट जारी करते हैं. वहीं जिस कार्यालय में यह सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं उसकी खुद की स्थिति दयनीय है.

दिव्यांगों को दिया जाता है प्रमाणपत्र.

क्या है मामला?

  • बलरामपुर अस्पताल के पुराने भवन में बनाए जाते हैं प्रमाणपत्र.
  • तपती गर्मी में यहां आकर लाइन में खड़े होना सजा से कम नहीं है.
  • झुलसती गर्मी में यहां पंखे तक की व्यवस्था नहीं है और न बैठने के लिए कुर्सी या बेंच है.
  • मरीजों को होने वाली परेशानी के बावजूद भी प्रमाणित करने वाले अधिकारी कभी समय पर नहीं आते हैं.
  • प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद शारीरिक सक्षमताओं से रहित लोगों को दिव्यांग बुलाने की बात कही गई.
  • वहीं यहां के कार्यालय में लगे पैम्पलेट और विज्ञापनों में अब भी गलत नाम ही लिखे गए हैं.

मैंने अस्पताल के निदेशक से बात की है. अगर भवन में सुविधाओं का अभाव तो कार्यालय को विज्ञान भवन में शिफ्ट कर दें. जल्द ही सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा दिया जाएगा. विकलांग शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा हो रहा है तो उसे बंद कराया जाएगा.
- डॉ. नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details