उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब सीधे आयोग से की जा सकती है विशेषज्ञ चिकित्सक की भर्ती: अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने यूपी में कोरोना की स्थित को लेकर जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब विशेषज्ञ चिकित्सक की भर्ती सीधे आयोग के माध्यम से की जा सकती है

अमित मोहन प्रसाद
अमित मोहन प्रसाद

By

Published : Dec 21, 2020, 3:22 AM IST

लखनऊ: अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब विशेषज्ञ चिकित्सक की भर्ती सीधे आयोग के माध्यम से की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने यूपी में कोरोना की स्थित को लेकर जानकारी दी.

पिछले 24 घंटे में 1247 कोरोना के नये मरीज

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1247 नये मामले सामने आये हैं. प्रदेश में कोरोना के 17,245 एक्टिव मामले हैं, जिसमें
7,496 लोग होम आइसोलेशन में हैं. निजी चिकित्सालयों में 1,775 मरीज हैं. बाकी के मरीज सरकारी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कल एक दिन में कुल 1,34,633 सैम्पल की जांच की गई. प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 2,24,39,369 सैम्पल की जांच की गई है.

इतने लोग पिछले 24 घंटे में हुए ठीक

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 1559 तथा अब तक कुल 5,49,190 लोग कोविड- 19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में कोविड-19 का
रिकवरी प्रतिशत 95.57 हैं.

ई-संजीवनी पोर्टल से लिया परामर्श

ई-संजीवनी पोर्टल के जरिये शनिवार को एक दिन में 4469 लोगों ने चिकित्सकीय परामर्श लिया. इस प्रकार अब तक कुल 2,94,778 लोग चिकित्सकीय परामर्श ले चुके हैं.

सर्विलांस के काम को वैज्ञानिक स्तर पर किया गया

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस का कार्य लगातार किया जा रहा है. जहां भी संक्रमण मिलता है वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें पहुंचती हैं. एक्टिव केस फाइंडिंग और सर्विलांस के कार्य को वैज्ञानिक स्तर का कर दिया गया है.अब जो भी केसेज नये मिलते हैं उनको हर जिला अपने जिले के नक्शे के ऊपर प्रदर्शित करता है, जिससे पता चलता है कि किस इलाके में ज्यादा केसेज आ रहे हैं. उन इलाकों में सर्विलांस की टीमें अधिक से अधिक सर्वे का कार्य करती हैं. यही वजह है कि संक्रमण को नियंत्रित रखा जा रहा है.

विशेषज्ञ की भर्ती सीधे आयोग से

उन्होंनें बताया कि स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ नियमावली में संशोधन किया गया है. मंत्रिपरिषद से नियमावली अनुमोदित होने के पश्चात नियमावली जारी कर दी गयी है. अब स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञ चिकित्सक की भर्ती सीधे आयोग के माध्यम से की जा सकती है.

तकनीकी लोगों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन के रख-रखाव के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्राथमिकता से सुनिश्चित की जा रही हैं. इसके साथ ही वैक्सीन के लिए तकनीकी लोगों को प्रशिक्षण देने का भी कार्य किया जा रहा है.

अभी बचाव ही करना होगा

उन्होंनें कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा. सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहे तथा दो गज की दूरी बनाये रखें.

हेल्प लाइन नम्बर का भी ले सकते हैं सहारा

कोविड से संक्रमण से मुक्त होने के बाद भी यदि समस्या उत्पन्न होती है तो वह स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन न. 18001805145 पर सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details