उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय बालिका दिवस: कन्या जन्मोत्सव मनाएंगे, अधिकारों को लेकर जागरूकता फैलाएंगे - national girls day

उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व ग्रामीण और शहरी स्तर पर महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष सप्ताह की शुरुआत की जा रही है. इसकी जानकारी महिला कल्याण निदेशक ने दी.

राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस

By

Published : Jan 17, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व ग्रामीण और शहरी स्तर पर महिलाओं एवं बच्चियों को अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष सप्ताह की शुरुआत की जा रही है. 18 जनवरी से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के लिए जेंडर चैंपियंस, मेधावी छात्राओं, कन्या जन्मोत्सव, पुलिस सम्मान और नायिका मेगा इवेंट का कार्यक्रम किया जाएगा. इसकी जानकारी महिला कल्याण निदेशक मनोज कुमार राय ने दी.

7 दिनों तक महिलाओं और बच्चों से जुड़े चलेंगे कार्यक्रम
उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाएगा. राष्ट्रीय बालिका दिवस से पूर्व महिला कल्याण विभाग द्वारा विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 7 दिनों तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं और बच्चों को उनके अधिकारों एवं उनसे संबंधित कानूनों की जानकारी दी जाएगी. इसमें उन्हें बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, पीसीपीएनडीटी अधिनियम, महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम और घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी जाएगी. महिला कल्याण महानिदेशक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस बीच विभिन्न कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजना में महिलाओं और बच्चों के मुद्दों को शामिल किया जाएगा.

छात्राओं को मिलेगा पुरस्कार
महिला कल्याण महानिदेशक ने बताया कि 18 से 20 जनवरी के मध्य जनपद, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल संरक्षण समिति, बाल विवाह, टास्क फोर्स और वन स्टाफ टास्क फोर्स की संयुक्त समीक्षा बैठक की जाएगी. बैठक में कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत विकास योजनाओं में महिलाओं और बच्चों के मुद्दों को शामिल किया जाएगा. 21 जनवरी को जनपद स्तर पर जेंडर चैंपियंस और यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्राओं को 5 हजार की नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा. इंटर के बाद पढ़ाई जारी रखने वाली छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप 20 हजार रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को ग्रामीण स्तर पर कन्या जन्मोत्सव मनाया जाएगा. 23 जनवरी को वन स्टॉप केंद्रों का उद्घाटन और पुलिस फैस्लीटेशन ऑफिसर का सम्मान किया जाएगा. 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर नायिका मेगा इवेंट कार्यक्रम किया जाएगा.

Last Updated : Jan 17, 2021, 7:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details