लखनऊ: आगामी त्योहारों (festivel) पर रेलयात्रियों की सुगम, सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल (railway) की तरफ से विशेष सतर्कता दल का गठन किया गया है. अनाधिकृत टिकट विक्रेताओं और दलालों के साथ ही अवांछित तत्वों पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर वाणिज्य विभाग के अन्य अधिकारी, वाणिज्य निरीक्षक और टिकट जांच कर्मचारी कार्रवाई करेंगे.
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि विशेष दलों का गठन किया गया है, जो तत्काल काउंटरों, रेल आरक्षण केन्द्रों और अन्य यात्री टिकट सुविधा केन्द्रों पर विशेष निगाह रखेंगे, जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में कोई असुविधा न हो. इस अभियान के तहत यात्रियों से संवाद स्थापित किया जाएगा.
त्योहारों पर रेलवे में विशेष सतर्कता, विशेष टीम का गठन - ट्रेनों की ताजी न्यूज
आगामी त्योहारों के मद्देनजर रेलवे विशेष सतर्कता बरत रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर विशेष टीमों का गठन किया गया है.
यात्रियों को अराजक तत्वों, टिकट दलालों से सावधान रहने की अपील की जाएगी. उन्हें जागरूक करने का कार्य भी किया जाएगा. इस संबंध में यात्रियों को सूचित किया जाता है कि वे रेल आरक्षण केन्द्रों पर जाकर IRCTC की अधिकृत वेबसाइट या IRCTC के अधिकृत एजेंटो के माध्यम से ही यात्रा टिकट खरीदें.
बता दें कि रेलवे एक्ट 1989 की धारा 142 के तहत टिकटों का ट्रांसफर व धारा 143 के तहत रेल टिकटों को अवैध रूप से खरीदने या बेचने का अवैध व्यापार करने पर दंड और कारावास का प्रावधान गया है, साथ ही ऐसे रेल टिकटों को जब्त किया जा सकता है.
रेलवे सुरक्षा बल ने अवैध टिकट कारोबार से जुड़े दलालों के विरुद्ध सघन कार्रवाई करते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 22-23 के अप्रैल माह से 18 अक्टूबर तक कुल 50 प्रकरणों के अंतर्गत 52 व्यक्तियों को पकड़ा है. इनके पास से 490 टिकट जिनका मूल्य 817600 था, उन्हें जब्त किया है. 14 एजेंट और 181 व्यक्तियों की पर्सनल आईडी ब्लॉक की गई है.
ये भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर प्रयागराज में संगम तट पर पहुंचे अखिलेश