लखनऊ : बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए जनवरी से विशेष टीकाकरण अभियान (Special vaccination campaign) चलेगा. पहले छूटे बच्चों को खोजने के लिए सर्वे कराया जाएगा, उसके बाद टीकाकरण का खाका तैयार कर अभियान चलेगा. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी जिलों के सीएमओ को अभियान के बावत निर्देशित किया है.
प्रदेश में हर साल करीब 56 लाख प्रसव हो रहे हैं. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में शिशुओं का मुफ्त टीकाकरण होता है, वहीं गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को टीडी के मुफ्त टीके लगाए जाते हैं. कोरोना काल में टीकाकरण अभियान प्रभावित हुआ, लिहाजा उसे रफ्तार दी जाएगी. इसके लिए प्रदेश भर के सीएमओ आशा व एएनएम की मदद से टीकाकरण से छूटे बच्चे-गर्भवती महिलाओं की पहचान करेंगे.
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बताते हैं कि सीएमओ ब्लॉक व शहरी स्तर पर टीकाकरण अभियान का खाका तैयार करें. जनवरी से अभियान चलाएं. ऐप पर टीकाकरण योग्य बच्चों की सूची बनाएं. नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का जेई टीकाकरण करें. पीसीवी वैक्सीन का टीका चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में चलाया जाए. इसके अलावा विटामिन ए की खुराक पिलाई जाए.