उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली के बाद मुंबई और पुणे के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

होली पर्व के बाद ट्रेनों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे कई रूटों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा. इनमें से कई गाड़ियां लखनऊ जंक्शन से भी गुजरेंगी. यह ट्रेनें पुणें और मुंबई के लिए चलाई जाएंगी.

By

Published : Mar 17, 2021, 7:02 AM IST

ट्रेन
ट्रेन

लखनऊः होली पर्व करीब आ रहा है ऐसे में अपने घरों को आए यात्रियों को वापस लौटने के लिए ट्रेन में सीटों की जद्दोजहद न करनी पड़े, इसे ध्यान में रखकर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत कर रहा है. ट्रेन संख्या 01407/01408 पुणे जंक्शन-लखनऊ विशेष ट्रेन छह अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 22 बजे चलेगी. ट्रेन अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, भोपाल, बीना, झांसी, उरई, कानपुर होकर लखनऊ 2:40 बजे पहुंचेगी. वापसी में 8 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को लखनऊ से 6:30 बजे प्रस्थान कर इसी मार्ग से 10:50 पर पुणे पहुंचेगी.

लखनऊ जंक्शन.

चलेंगी ये ट्रेनें होगा ये रूट
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन संख्या-02107/02108 लोकमान्य तिलक टर्मिनल- लखनऊ जंक्शन विशेष गाड़ी 3 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से शाम 4:45 पर चलेगी. ट्रेन ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, ललितपुर, झांसी, उरई और कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ दूसरे दिन 3:30 पर पहुंचेगी. वापसी में 4 अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और रविवार को लखनऊ से रात 10:45 बजे चलकर इसी मार्ग से दूसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनल रात 9:50 पर पहुंचेगी.

गोरखपुर से पुणे के लिए ट्रेन
ट्रेन संख्या-02031/02032 पुणे जंक्शन-गोरखपुर-पुणे 3 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पुणे से शाम 4:15 पर प्रस्थान कर अहमदनगर, मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ से शाम 5:30 पर चलकर बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर गोरखपुर रात 10:30 पर पहुंचेगी. वापसी में पांच अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को गोरखपुर से 1:15 पर चलकर लखनऊ से 6:50 पर चलकर इसी रास्ते से पुणे 8:05 पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ेंः-

इन ट्रेनों का भी संचालन
ट्रेन संख्या-01079/01080 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गोरखपुर विशेष गाड़ी एक अप्रैल से एक जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से दोपहर 3:50 पर चलकर कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, हबीबगंज, विदिशा, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल होकर लखनऊ से 1:45 पर चलकर बाराबंकी, जरवल रोड, कोलोनेलगंज, गोंडा, बलरामपुर, झरखडी, तुलसीपुर, बढ़नी, सिद्धार्थनगर, आनंद नगर होकर गोरखपुर 12:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में 3 अप्रैल से 3 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को गोरखपुर से 5:30 पर और लखनऊ से दोपहर 2:05 पर चलकर अगले दिन 3:10 पर लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details