उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांद्रा के लिए अंत्योदय, त्रिवेणी का संचालन होगा शुरू

कोरोना काल में बंद ट्रेनें धीरे-धीरें पटरी पर लौटने लगी हैं. लखनऊ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय स्पेशल, सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल को चलाए जाने का फैसला लिया गया है.

lucknow
लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jan 14, 2021, 10:00 PM IST

लखनऊः यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे गोरखपुर से लखनऊ होकर बांद्रा के लिए अंत्योदय एक्सप्रेस स्पेशल चलाया जाएगा. 24 जनरल बोगियों वाली ट्रेन में 15 रुपए रिजर्वेशन शुल्क लेकर यात्रियों को सीटें भी आवंटित की जाएगी. इसके साथ ही रेलवे त्रिवेणी एक्सप्रेस भी चलाएगा. जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

लखनऊ होकर गुजरेगी ट्रेन
बांद्रा-गोरखपुर अंत्योदय स्पेशल 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर बांद्रा से रवाना होकर कानपुर के रास्ते अगले दिन सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ होकर दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में गोरखपुर-बांद्रा अंत्योदय स्पेशल 19 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार गोरखपुर से रात 3 बजाकर 25 मिनट पर छूटेगी. यह ट्रेन लखनऊ से सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अगले दिन दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर बांद्रा पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 3 फरवरी से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को टनकपुर से सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर चलकर शाम करीब 4 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर सिंगरौली पहुंचेगी.

4 फरवरी से चलेगी ट्रेन
वापसी में ट्रेन नंबर 05073 सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 4 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सिंगरौली से शाम 4:15 बजे चलकर लखनऊ सुबह 8:10 बजे टनकपुर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 05076 टनकपुर से शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 2 फरवरी से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को टनकपुर से सुबह 8:25 बजे चलेगी. ट्रेन लखनऊ से शाम 4:05 बजे होकर सुबह 8:20 बजे शक्तिनगर पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 05075 शक्तिनगर टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस स्पेशल 3 फरवरी से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शक्तिनगर से दोपहर 3:45 बजे चलेगी. सुबह 8:10 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं ट्रेन नंबर 05025 मऊ आनंद विहार स्पेशल 24 जनवरी से प्रत्येक रविवार और मंगलवार को मऊ से सुबह 10:50 बजे चलेगी. शाम 7:00 बजे लखनऊ होते हुए कानपुर के रास्ते अलसुबह 3:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वही ट्रेन नंबर 05026 आनंद विहार मऊ स्पेशल 25 जनवरी से प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार से दोपहर 1:25 बजे चलेगी. रात 9:10 बजे लखनऊ होते हुए मई सुबह 5:40 बजे पहुंचेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details