उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों पर यात्रियों को सहूलियत देंगी स्पेशल ट्रेनें, देखिए कौन सी ट्रेन कहां से चलेगी - रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें त्योहारों (Special Trains In Festival) को देखते हुए चलाई जाएंगी. इन ट्रेनों के चलने से लोगों को राहत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 10:27 PM IST

लखनऊ:यात्रियों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने पुणे से गोरखपुर के बीच 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 01431 पुणे-गोरखपुर सुपरफास्ट स्पेशल 20 अक्टूबर से एक दिसंबर तक हर शुक्रवार को पुणे से शाम 04:15 बजे चलेगी. अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरागंना लक्ष्मी बाई जं., उरई और कानपुर सेंट्रल होते हुए दूसरे दिन दोपहर 03:40 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसके बाद गोंडा, मनकापुर, बस्ती और खलीलाबाद होकर रात नौ बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि वापसी में 21 अक्टूबर से दो दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को 01432 गोरखपुर-पुणे स्पेशल गोरखपुर से रात 11:25 बजे निकलकर सुबह 04:10 बजे लखनऊ होते हुए अगले दिन सुबह 06:25 बजे पुणे पहुंच जाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 11, थर्ड एसी के चार, सेकेंड एसी का एक और जनरल के चार कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जा रहे हैं. 05531 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक हर रविवार को चलेगी. यह ट्रेन रक्सौल से रात 10:25 बजे निकलकर अगले दिन शाम छह बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में 27 नवंबर से 11 दिसंबर तक हर सोमवार को 05532 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल स्पेशल आनन्द विहार टर्मिनस से रात आठ बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 02:30 बजे रक्सौल पहुंचेगी. दोनों तरफ से यह ट्रेन सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर ठहरेगी.

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कई और विशेष ट्रेनों के संचालन का खाका तैयार कर रहा है. जल्द कई रूटों पर अन्य विशेष ट्रेनों के संचालन की भी सूची जारी की जाएगी. दशहरा, दीपावली के साथ ही छठ पूजा के लिए भी अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को राहत प्रदान की जाएगी.

यह भी पढ़ें:युवाओं ने बदला ट्रेंड, वाहनों पर VVIP की जगह डिमांड कर रहे अनोखे नम्बर, जानिए क्या है युवाओं की चाहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details