उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे प्रवासी श्रमिकों ने बताई आपबीती - मोबाइल से हो रहा रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कई जगहों से पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने जालंधर, दिल्ली और गाजियाबाद से लौटे कई श्रमिकों से बात की.

etv bharat
मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन.

By

Published : May 20, 2020, 2:56 PM IST

लखनऊ: सरकार ने विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने के लिए सैकड़ों श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. लेकिन इन श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भी श्रमिकों की समस्याएं खत्म नहीं हुईं. पहले रजिस्ट्रेशन कराने में उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, उसके बाद डेढ़ माह तक ट्रेनों का लम्बा इंतजार भी करना पड़ा. ईटीवी भारत ने जब इन श्रमिकों से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्हें वापस लौटने में तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन.

लाखों प्रवासी श्रमिक पहुंच चुके हैं घर
सरकार ने अब तक 1500 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से लाखों प्रवासी श्रमिकों को उनके जिलों में पहुंचाया है. जालंधर, दिल्ली और गाजियाबाद से लौटे कई श्रमिकों से जब ईटीवी के संवाददाता ने बात की तो उन्होंने बताया कि मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन करना बहुत आसान है. मोबाइल के साथ ही कीपैड वाले मोबाइल पर भी इसे हिंदी में भरा जा सकता है. इसकी जानकारी एसएमएस के माध्यम से तुरंत नहीं मिलती है. एक दिन पहले या कुछ घंटे पहले एसएमएस आता है.

मजदूरों को लेकर पहुंची स्पेशल ट्रेन.

दिल्ली से गोंडा के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे कौशल किशोर बताते हैं कि रजिस्ट्रेशन कराने में कोई दिक्कत नहीं हुई. मैंने अप्लाई किया था तीन-चार दिन बाद मैसेज आ गया. जगह बताई गई वहां पर पहुंचकर ट्रेन मिल गई. हालांकि रजिस्ट्रेशन के बाद कोई मैसेज नहीं आता है, जब मैसेज आएगा तभी पता चल पाएगा कि कब जाना है.

जालंधर से लखनऊ पहुंचे राजेश कुमार का कहना है कि रजिस्ट्रेशन में तो कोई दिक्कत नहीं आई थी लेकिन डेढ़ महीने तक कोई मैसेज ही नहीं आया. दो-दो बार रजिस्ट्रेशन कराया था और डेढ़ महीने तक ट्रेन का लंबा इंतजार भी करना पड़ा, उसके बाद घर जाने का मौका मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details