उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ से मुम्बई के लिए 31 जनवरी से चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल - भारतीय रेल

कोरोना लॉकडाउन के बाद बंद पड़ी रेल सुविधा धीरे-धीरे फिर से पटरी पर आ रही है. रेलवे विभाग ने यूपी के प्रतापगढ़ जिले से मुम्बई के लिए स्पेशल ट्रेन संचालित करने जा रहा है. यह स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से सप्ताह में दो दिन संचालित होगी.

प्रतापगढ़ से मुम्बई के लिए स्पेशल ट्रेन
प्रतापगढ़ से मुम्बई के लिए स्पेशल ट्रेन

By

Published : Jan 22, 2021, 1:22 PM IST

लखनऊः लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए सहूलियत भरी खबर है. रेलवे प्रशासन 31 जनवरी से प्रतापगढ़-एलटीटी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित करने जा रहा है. यह ट्रेन प्रतापगढ़ से लखनऊ होते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन के शुरू होने से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम हो जाएगा.


इस रूट से रवाना होगी ट्रेन
31 जनवरी से हर रविवार और मंगलवार को ट्रेन संख्या 01073 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 4.25 बजे संचालित होकर अगले दिन शाम 7.35 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी. वापसी में दो फरवरी से 01074 प्रतापगढ़ से हर मंगलवार और गुरुवार को मध्यरात्रि 1.50 बजे चलकर ट्रेन अगले दिन सुबह 5.30 बजे एलटीटी पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में थाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, भोपाल, झांसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली और अमेठी स्टेशनों पर रुकेगी.

एक फरवरी से रद्द रहेगी ये ट्रेन

यात्रियों की कमी के कारण रेलवे प्रशासन ने ट्रेन संख्या 02573 मुजफ्फरपुर-आनन्दविहार टर्मिनस वाया लखनऊ साप्ताहिक क्लोन स्पेशल ट्रेन 31 जनवरी से निरस्त रहेगी. एक फरवरी से साप्ताहिक क्लोन स्पेशल ट्रेन 02574 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर वाया लखनऊ अगले आदेश तक निरस्त रहेगी.

कल्याण तक जाएगी गोरखपुर एलटीटी

मध्य रेलवे के थाणे-मुलुंड रेलवे स्टेशनों के बीच कोपारी रोड ओवरब्रिज के गर्डरिंग कार्य के लिए रेलवे प्रशासन ब्लॉक लेने जा रहा है. इसके चलते 22 और 23 जनवरी को गोरखपुर से चलकर बादशाहनगर और ऐशबाग होकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली ट्रेन 02541 कल्याण रेलवे स्टेशन तक ही संचालित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details