लखनऊः रेलवे प्रशासन ने जम्मूतवी जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 26 मई को समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 04662 जम्मूतवी वाराणसी स्पेशल 26 को जम्मूतवी से रात 11.20 बजे चलकर अगली शाम सवा चार बजे चारबाग पहुंचेगी. यहां से चलकर रात 10.55 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 04661 वाराणसी जम्मूतवी स्पेशल 28 मई को वाराणसी से सुबह 7.30 बजे चलकर दोपहर 1.25 बजे लखनऊ पहुंचेगी. अगली सुबह सवा नौ बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया कि ट्रेन में थर्ड एसी के तीन, स्लीपर के 18 और जनरल श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
लेट संचालित होंगी ट्रेनें
यात्रियों की सुविधा और परिचालनिक सुगमता के लिए उत्तर रेलवे के बड़ी ब्राह्मणा स्टेशन यार्ड में मिलिटरी रैम्प साइडिंग और भरोली जंक्शन के साथ सुजानपुर स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण कराया जाएगा. नॉन इण्टरलॉक कार्य किये जाने के लिए ब्लाक दिया गया है. इसके चलते कई ट्रेनों का समय बदला जा रहा है. कामाख्या से 28 मई को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 240 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. गोरखपुर से 29 मई को चलने वाली 12587 गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस गोरखपुर से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी.