उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ से नई दिल्ली के बीच शुरू हुई स्पेशल ट्रेन, फरक्का समेत कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोमतीनगर से नई दिल्ली तक विशेष ट्रेन संचालित करने का फैसला लिया है. ट्रेन नौ और 16 नवंबर को गोमतीनगर से रात 11 बजे चलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 6:14 AM IST

लखनऊ : रेलवे प्रशासन दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखकर गोमतीनगर से नई दिल्ली की विशेष ट्रेन संचालित करेगा. यह ट्रेन वापसी में दिल्ली से छपरा के बीच चलेगी. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेन संख्या 05071 गोमतीनगर-नई दिल्ली स्पेशल नौ और 16 नवंबर को गोमतीनगर से रात 11 बजे चलेगी. ट्रेन ऐशबाग से रात 12.05 बजे, कानपुर से 01.55 बजे और गाजियाबाद से सुबह 07.32 बजे छूटकर 08.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05072 नई दिल्ली-छपरा स्पेशल 10 और 17 नवंबर को नई दिल्ली से सुबह 10 बजे प्रस्थान चलेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद से 10.42 बजे, कानपुर से शाम 4.52 बजे, ऐशबाग से 7.12 बजे, गोमतीनगर से रात 8.02 बजे, गोंडा से 10.15 बजे, बस्ती से 11.35 बजे, दूसरे दिन खलीलाबाद से 12.07 बजे, गोरखपुर से 15.45 बजे, देवरिया सदर से 1.37 बजे और सीवान से 2.57 बजे छूटकर छपरा सुबह 4.15 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में जनरल की चार, स्लीपर की छह, एसी थर्ड की आठ और एसी सेकेंड एसी के दो कोच होंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि स्पेशल ट्रेन से प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.

ट्रेनों का संचालन

छपरा दिल्ली की भी ट्रेन :पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 'छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए छपरा से दिल्ली के बीच एक और स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी. ट्रेन संख्या 05159 छपरा-नई दिल्ली स्पेशल 11 और 18 नवंबर को छपरा से रात 11.55 बजे चलकर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे, थावे से 01.30 बजे, कप्तानगंज से 03.50 बजे, गोरखपुर से सुबह 05.00 बजे, खलीलाबाद से 05.42 बजे, बस्ती से 06.10 बजे, गोंडा से 07.30 बजे, बाराबंकी से 09.02 बजे, ऐशबाग से 10.30 बजे, कानपुर से दोपहर 12.55 बजे, इटावा से 2.25 बजे और गाजियाबाद से शाम 7.02 बजे छूटकर रात आठ बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 05160 नई दिल्ली-छपरा विशेष ट्रेन 13 व 20 नवंबर को नई दिल्ली से रात 12 .30 बजे रवाना होकर ऐशबाग से सुबह 09.10 बजे होते हुए शाम 7.25 बजे छपरा पहुंचेगी. इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 20 कोच होंगे.'

प्रभावित रहेंगी फरक्का समेत कई ट्रेनें :उन्होंने बताया कि'उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के फुलेरा-देगाना रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य की वजह से फरक्का समेत कई ट्रेनें आगामी दिनों में अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी. इनमें जोधपुर से 23 व 25 दिसंबर को चलने वाली 14854 जोधपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त होगी. ट्रेन नंबर 19402 लखनऊ-अहमदाबाद 26 दिसंबर को बदले रूट से चलेगी.'

यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गोमतीनगर से नहीं ऐशबाग से चलेंगी ट्रेन, कई ट्रेनों के समय में बदलाव

यह भी पढ़ें : दीपावली और छठ स्पेशल ट्रेनों का संचालन कल से होगा शुरू, जानिए कौन सी ट्रेन कब चलेगी

Last Updated : Nov 10, 2023, 6:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details