उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाॅकडाउन: नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लखनऊ पहुंचे मजदूरों से ईटीवी भारत ने की बातचीत - lucknow latest news

लाॅकडाउन के कारण नागपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है. वहीं स्टेशन पर ईटीवी भारत ने मजदूरों से बातचीत भी की.

etv bharat
जानकारी देता नागपुर से लौटा मजदूर

By

Published : May 4, 2020, 1:18 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा वहां से बुलाया जा रहा है और उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. नागपुर में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.

जानकारी देता नागपुर से लौटा मजदूर

नागपुर में शटरिंग का काम करते थे मजदूर
ईटीवी भारत से बातचीत में रायबरेली के लालगंज निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह नागपुर में शटरिंग का काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण बंद हो गया. इस कारण खाने आदि की समस्या होने लगी. उन्होंने बताया कि वहां से वापस आने का प्रयास किया लेकिन मालिक ने कहा कि जब लाॅकडाउन खुलेगा तभी जाना. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से हमें वापस बुलाया गया और अब हम अपने घर जा रहें हैं. प्रदेश सरकार की ओर से अन्य राज्यों में काम कर रहें मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम बहुत ही सराहनीय है.

प्रदेश सरकार न बुलाती तो भूखमरी का शिकार हो जाेते
नागपुर में मजदूरी करने वाले झांसी निवासी दीप नारायण सिंह लाॅकडाउन के कारण पिछले डेढ़ महीने से वहां अपनी पत्नी और बच्चे के साथ फंसे थे. उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन की वजह से कामकाज ठप हो गया और खाने की समस्या होने लगी. अगर प्रदेश सरकार न बुलाती तो भूखमरी का शिकार हो जाते. वहीं उनकी पत्नी अनीता सिंह ने बताया कि वहां जेल जैसा था, अब हम खुश हैं और अपने घर जा रहें हैं.

प्रदेश सरकार न बुलाती तो नहीं आ पाते वापस
उन्नाव के रहने वाले संदीप नागपुर में शटरिंग का काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि वहां से आने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुआ. ऐसे में प्रदेश सरकार ने हम मजदूरों को वहां से बुलाया और अब हम अपने घर जा रहें हैं. अगर नहीं बुलाया जाता तो हम वहीं पर फंसे रहते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details