लखनऊ: लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेन के द्वारा वहां से बुलाया जा रहा है और उनके गृह जनपद पहुंचाया जा रहा है. नागपुर में फंसे प्रदेश के मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची, जहां उनकी स्क्रीनिंग करने के बाद उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है.
नागपुर में शटरिंग का काम करते थे मजदूर
ईटीवी भारत से बातचीत में रायबरेली के लालगंज निवासी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि वह नागपुर में शटरिंग का काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण बंद हो गया. इस कारण खाने आदि की समस्या होने लगी. उन्होंने बताया कि वहां से वापस आने का प्रयास किया लेकिन मालिक ने कहा कि जब लाॅकडाउन खुलेगा तभी जाना. ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से हमें वापस बुलाया गया और अब हम अपने घर जा रहें हैं. प्रदेश सरकार की ओर से अन्य राज्यों में काम कर रहें मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम बहुत ही सराहनीय है.