लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में एक ऐसा अफसर भी है, जिसके बगैर सरकार एक कदम भी चलना मुनासिब नहीं समझती या फिर यूं कहें कि यह अफसर सरकार की जरूरत बन गया है. भारतीय प्रशासनिक सेवा 1987 बैच के आईएएस अफसर अवनीश कुमार अवस्थी पर सरकार का सारा दारोमदार है.
कंधों पर कई बड़ी जिम्मेदारी
मौजूदा समय में अवस्थी के पास कई बड़े दायित्व है. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी के पास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा चमकाने वाला सबसे महत्वपूर्ण सूचना एवं जनसंपर्क विभाग है. सरकार एक्सप्रेस-वे के निर्माण के माध्यम से पूर्ववर्ती सरकार को पिछाड़कर जनता के बीच अपनी छवि बेहतर दिखाना चाह रही है. एक्सप्रेस-वे के निर्माण का जिम्मा यूपीईडा का है. यूपीईडा के सीईओ अवस्थी ही हैं.
गृह विभाग की जिम्मेदारी भी संभालते हैं अवस्थी
इसके अलावा इनके पास सबसे महत्वपूर्ण गृह विभाग भी है. गृह विभाग का मुखिया भी सीएम योगी ने इन्हें ही बनाया है. वह भी तब जब यूपी पुलिस की छवि धूमिल होती दिखी थी. उस वक्त सूबे की बिगड़ती कानून व्यवस्था को नहीं संभाल पाने के लिए योगी सरकार ने डीजीपी ओपी सिंह को हटाने के बजाय तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार को हटाना ज्यादा बेहतर समझा. तत्कालीन प्रमुख सचिव गृह आईएएस अफसर अरविंद कुमार की जगह अवस्थी पर ही भरोसा जताया गया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताई दिल्ली चुनाव हारने की वजह, देखिए खास बातचीत
राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर केंद्र सरकार ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ बोर्ड का गठन किया. केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार से दो आईएएस अफसरों को बोर्ड में शामिल करने के लिए नाम मांगा, जिसमें अयोध्या के जिलाधिकारी को पदेन सदस्य के रूप में शामिल करने को कहा गया और दूसरे अफसर का नाम सरकार से मांगा गया जो विशेष सचिव स्तर से कम नहीं होना चाहिए. ऐसे में योगी सरकार को कोई और नाम नहीं सूझा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक कार्य के लिए भी अवनीश कुमार अवस्थी को ही चुना.