हैदराबाद:25 दिसंबर 1924 में जन्में वाजपेयी हमारे बीच नहीं हैं, मगर देश वासियों की यादों में वह आज भी अटल हैं. अटल बिहारी ने सड़क से संसद तक की राजनीति 5 दशकों तक की. इन दशकों में कई ऐसे मौके आए, जिसे उन्होंने अपने ओजस्वी वाणी से यादगार बना दिया. 27 मई 1996 के विश्वास प्रस्ताव हो या 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के दौरान दिया गया भाषण हो. उनकी हर लाइन भारत की राजनीति के लिए सही भविष्यवाणी ही साबित हुई. इस महान शख्सियत का देश के हर कोने से एक लगाव रहा, गहरा नाता रहा. आइए आज कुछ ऐसे ही जगहों की सैर पर चलते हैं और जानते हैं उनका लगाव.
लखनऊ की तहजीब और अटल की शख्सियत
वर्ष 1952 में अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार लखनऊ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा, पर सफलता नहीं मिली. अटल बिहारी वाजपेयी को पहली बार लोकसभा चुनाव में सफलता 1957 में मिली थी. 1957 में भारतीय जनसंघ ने उन्हें तीन लोकसभा सीटों लखनऊ, मथुरा और बलरामपुर से उम्मीदवार बनाया. लखनऊ में वह चुनाव हार गए, मथुरा में तो उनकी ज़मानत जब्त हो गई, लेकिन बलरामपुर से चुनाव जीतकर वह लोकसभा पहुंचे. इसके बाद वह ग्वालियर से सांसद बने. मगर वक्त का पहिया घूमा. 1991 में अटल बिहारी दोबारा लखनऊ पहुंचे. आम चुनाव में लखनऊ से शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद तो अटल जब तक चुनावी राजनीति में रहे. लखनवी ही रहे. 1996 में अटल लखनऊ और गांधीनगर दोनों सीटों से विजयी हुए. मगर जब सीट चुनने की बारी आई तो लखनऊ को चुना. उन्होंने गांधीनगर से इस्तीफा दे दिया. वह लगातार 1991 से 2009 तक लखनऊ से सांसद रहे. दसवीं लोकसभा से 15 वीं लोकसभा तक.
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा अटल की शख्सियत पर कहते हैं कि "लखनऊ की जो मान्यता पूरे विश्व में है, वही शैली मुझे अटल बिहारी वाजपेयी में नजर आती थी. जिस विनम्रता से, जिस शालीनता से, जितने प्यार और स्नेह से वो लोगों और कार्यकर्ताओं से मिलते थे और लोगों का दिल जीत लिया करते थे. उसका परिणाम मोहसिन रजा आपके सामने है. मैं उनके विचारों से प्रभावित होकर भाजपा के लिए काम करना शुरू किया. वह मेरे राजनीतिक गुरु थे. उनका व्यक्तित्व लखनऊ की शैली से बिल्कुल मैच करता हुआ था, इसलिए आज हम अटल जी को बहुत मिस करते हैं."
कानपुर से लगाव
अटल बिहारी वाजपेयी का कानपुर से गहरा नाता था. कानपुर के डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग से उन्होंने राजनीति के दांव पेंच सीखे थे. यहां उन्होंने अपने छात्रजीवन के तीन साल गुजारे थे. अटल बिहार वाजपेयी ने राजनीति शास्त्र से एमए किया और वह इस कॉलेज के टॉपर रहे. डीएवी कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग के बोर्ड पर आज भी अटल जी का नाम अंकित है. उनकी कक्षाएं कमरा नंबर 20 और 21 में लगा करती थीं.