लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक के उपरांत हृदय नारायण दीक्षित ने बताया कि 31 दिसंबर को प्रश्नकाल नहीं होगा. सत्र के प्रारंभ में ही संसद द्वारा पारित संविधान (126 वां संशोधन) विधेयक 2019 के संकल्प पर विचार के लिए प्रस्तुत किया जाएगा. विचार करने के बाद इसको संस्तुति दी जाएगी.
उक्त संकल्प पर विचार एवं संस्तुति के अतिरिक्त विधानसभा में नियम 51, नियम 301 और याचिकाओं को भी लिया जाएगा. उन्होंने सभी दलीय नेताओं से सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए अनुरोध किया. इस पर सभी दलीय नेताओं ने अपना सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त किया है.