लखनऊ : मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के तहत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग के लिए इस बार बीते साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कुल 2956 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए थे, जबकि पिछली बार 2048 में आवेदन प्राप्त हुए थे. इसमें से सबसे अधिक 850 ऑनलाइन आवेदन सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आए थे. जुलाई के प्रथम सप्ताह से कोचिंग की क्लासेस शुरू हो जाएंगी. जिसमें सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा के लिए समाज कल्याण विभाग विशेष सत्र आयोजित करेगा. ज्ञात हो कि यूपीएससी एवं यूपीपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2023 में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में 120 से अधिक अभ्यर्थी हुए सफल हुए थे.
कोचिंग के प्रभारी आरबी सिंह के अनुसार, अभ्युदय योजना में इस बार 3 नई प्रतियोगी परीक्षाओं के पाठ्यक्रम को जोड़ा गया है. इसके तहत एसएससी, बैंकिंग व अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत होने वाले भर्ती परीक्षा के लिए 633 आवेदन आए हैं. इसमें से सबसे अधिक 388 आवेदन स्टॉप सर्विस कमीशन की कोचिंग के लिए जमा हुए हैं, वहीं बैंकिंग के लिए 142 और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के लिए 103 आवेदन आए हैं, जबकि नीट के लिए 245, ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के लिए 60, एनडीए-सीडीएस के लिए 92, टीजीटी-पीजीटी के लिए 54 या 22 अभ्यर्थियों ने दूसरे कोर्सों के लिए आवेदन किया है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड और यूपी के 10 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, CBSE ने रद्द की मान्यता