उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ने किसान क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण - special secretary chote lal

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसान क्रय केंद्रों पर खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष सचिव ने किसानों से क्रय केंद्रों पर होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
लखनऊ में किसान क्रय केंद्रों का खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण

By

Published : Dec 1, 2019, 6:28 AM IST

लखनऊः खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव छोटे लाल ने राजधानी लखनऊ में किसान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष सचिव ने किसानों को क्रय केंन्द्रों पर होनी वाली समस्याओं की जानकारी ली. विशेष सचिव छोटे लाल ने मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में आने वाले गोसाईगंज और मोहनलालगंज ब्लॉक के कई किसान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया.

किसान क्रय केंद्रों का खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव ने किया निरीक्षण
  • निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव ने क्रय-केंन्द्रों पर मौजूद किसानों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली.
  • विशेष सचिव ने फोन के माध्यम से भी किसानों की समस्याओं को सुना.

किसानों ने कहा कि बारिश की वजह से फसल का क्रय हुआ कम

दरअसल, किसानों को सुविधा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसान क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है, जहां किसान अपनी फसल को उचित मूल्यों पर बेंच सकते हैं. किसान क्रय केंद्रों के निरीक्षण के लिए कई नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. मीडिया से बात करते हुए खाद्य एवं रसद विभाग के विशेष सचिव छोटे लाल सिंह ने बताया कि लखनऊ में क्रय केंद्रों पर निरीक्षण किया गया है. क्रय केंद्रों पर किसानों को होने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई है. कई किसानों से फोन के माध्यम से उनकी समस्या के बारे में पूछा गया. किसानों का कहना है कि हाल ही में हुई बारिश के चलते धान की फसल सूख नहीं पाई है. बारिश की वजह से फसल का क्रय कम हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details