लखनऊ : राजधानी का हाई प्रोफाइल मामला. एक सांसद का बेटा तो दूसरी सांसद की बहू. लेकिन, आज दोनों ही आमने-सामने हैं. एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. सांसद कौशल किशोर की बहू अंकिता ने तो यहां तक कह डाला कि उसकी जान को खतरा है. इस कहानी की शुरूआत 2 मार्च से होती है. 2 मार्च की रात राजधानी में गोली चलती है. गोली मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष पर चलाई गई थी. गोली चलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए.
एक गोलीकांड, कितने साजिश
आयुष को अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कुछ ही घंटों में आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया. तब यह बात सामने आई कि आयुष ने अपने साले आदर्श से जानबूझकर खुद पर गोली चलवाई थी. आयुष के साले आदर्श ने पुलिस के सामने कबूल करते हुए बताया कि इस घटना के पीछे चंदन गुप्ता, मनी जायसवाल और प्रदीप कुमार सिंह को फंसाने की साजिश थी. वहीं सांसद कौशल किशोर ने ऐसे किसी भी आरोप से इनकार किया. इसके बाद इस मामले में नया मोड़ तब आया जब अस्पताल में भर्ती आयुष को उसके घर वाले लामा यानि लीव अगेंस्ट मेडिकल एडवाइज कराकर घर ले गए. इसके बाद से आयुष का पता पुलिस फिलहाल नहीं लगा पाई है.
मामले में आया मोड़
अब इस मामले में एक और नया मोड़ सामने आया है. फरार चल रहे आयुष ने अपना वीडियो जारी कर अपनी पत्नी अंकिता सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
आयुष के आरोप