लखनऊ : बहादुरी के मेडल, वादों और भलाई करने से ही अगर पेट भर जाता तो फिर रियाज को आज गुहार नहीं लगानी पड़ती. लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी में रहने वाले रियाज कहते हैं कि अब्दुल कलाम आजाद, अटल बिहारी वाजपेई और सोनिया गांधी जैसे दिग्गजों ने वादे किए थे. कहा था कि इंटर पास कर जाओ हम तुम्हें नौकरी दे देंगे. लेकिन वादे परवान नहीं चढ़ सके.
अपने दोनों हाथ और एक पैर गंवा चुके रियाज ने टी स्टॉल लगाया है और नाम रखा है हैप्पी टी. लेकिन जीवन में खुशियां आनी अभी बाकी हैं. साल 2003 में हुए एक हादसे ने रियाज की जिंदगी ही बदल डाली. तब रियाज की उम्र करीब 8 साल की थी. एक छोटी बच्ची अपने पिता के साथ रेलवे क्रॉसिंग पार कर रही थी. तभी सामने से ट्रेन आ रही थी. रियाज ने बच्ची और उसके पिता को कई बार आवाज दी. वह चिल्लाया ट्रेन आ रही है हट जाओ...लेकिन ना तो बच्ची हटी और ना ही बच्ची के पिता ने रियाज की चेतावनी पर ध्यान दिया. 8 साल का रियाज खुद बच्ची को बचाने दौड़ पड़ा. उसने बच्ची को अपने हाथों में उठा लिया लेकिन इस दौरान रियाज का पैर कैंची में फंस गया. लेकिन रियाज ने बिना अपनी परवाह किए अपने हाथों से बच्ची को दूर फेंक दिया. लेकिन रियाज खुद को नहीं बचा सका. रियाज के दोनों हाथ और एक पैर कट चुका था.