लखनऊ :उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए रोज़गार का खज़ाना खोलने जा रही है. यूपी में 16 नवंबर से शुरू होने वाले विशेष रोज़गार मेले में 50 कंपनियां, पांच हज़ार नौकरियां लेकर अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में कैंप (Special job fairs in Muslim dominated areas) लगाकर नौकरी देंगी. राजधानी के मुस्लिम बाहुल्य इलाके खदरा स्थित शिया पीजी काॅलेज से इसका आगाज़ होगा. इस खास मौके पर मंत्री दानिश आजाद खुद पहुंचकर रोज़गार मेले का उद्घाटन करेंगे.
'योगी सरकार का हाथ नौजवानों के साथ' नारे को बल देते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और सेवायोजन विभाग एक साथ मिलकर अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले का आयोजन करने जा रहा है. अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि योगी सरकार नौजवानों के तरक्की के लिए हमेशा पूरी ईमानदारी से काम करती आ रही है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में अल्पसंख्यक नौजवानों के लिए विशेष रोजगार मेले लगाए जाएंगे, जिसकी शुरुआत 16 नवंबर को लखनऊ के अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र खदरा के शिया डिग्री पीजी कॉलेज में होगी.