लखनऊ:यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अब सियासत की बिसात पर मोहरे सजने शुरू हो गए हैं. सरकार और विपक्ष दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं. इन्हीं सब बातों और अन्य कई मुद्दों पर ईटीवी भारत ने मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णां यादव से खास बातचीत की. वहीं, सूबे के सभी नेता और दल चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. रोज समीकरण बन-बिगड़ रहे हैं. महिला आरक्षण की हिमायती रहने के सवाल पर अपर्णां ने कहा महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलना चाहिए. समाज में महिलाओं के ज्यादा प्रतिनिधित्व से स्थितियां बेहतर होंगी.
महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से महिला अपराध भी कम होंगे. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि इसके लिए आप कर क्या रही हैं तो उन्होंने कहा कि कोई भी विषय विचार से शुरू होता है, मेरी केंद्र सरकार से विनती है कि वो महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण प्रदान करें. मोदी सरकार की सराहना करते हुए अपर्णां ने कहा कि केंद्र की सरकार ने बहुत ही अच्छे और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. कश्मीर से धारा 370 हटाई, वह राम मंदिर को लेकर भी सरकार के प्रयासों की तारीफ करती हैं.
इसे भी पढ़ें - भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित