लखनऊ :अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि तीसरी लहर में बच्चों को अधिक खतरा है. वहीं, बच्चों की वैक्सीन अभी उपलब्ध नहीं है. लिहाजा, उनमें प्रसार रोकने व इलाज के लिए यूपी सरकार ने खास प्लान तैयार किया है.
मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण में बच्चों के इलाज के लिए डॉक्टरों का प्रशिक्षण और पीआईसीयू का निर्माण करना प्राथमिकता में है. वहीं, बच्चों में कोरोना का प्रसार रोकने के लिए अभिभावकों के वैक्सीनेशन को खास वरीयता दी जा रही है. 12 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों के लिए अलग काउंटर बनेंगे. इस पर इनका वैक्सीनेशन होगा.
यह भी पढ़ें :योगी मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज..जानिये क्या हैं समीकरण