लखनऊः नगर निगम का विशेष सदन 27 सितंबर से शुरू हो रहा है. इसके लिए नगर आयुक्त ने तैयारी कर ली है. सदन में कोविड-19 के तहत तय की गई शासन की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सदन में शामिल होने वाले सभी सदस्यों अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना की जांच की जाएगी. जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही सदन में शामिल होने की अनुमति मिलेगी. दरसअल, कोरोना के कारण सदन को टाल दिया गया था और अब सदन में बजट की चर्चा होगी. इस पूरे शत्र में लखनऊ के विकास के बारे में चर्चा होनी है.
लखनऊः नगर निगम का विशेष सदन 27 सितंबर से होगा शुरू, मेयर ने तैयारी के दिए निर्देश - लखनऊ नगर निगम
यूपी की राजधानी लखनऊ में मेयर सयुक्ता भाटिया ने नगर निगम का विशेष सदन सदन बुलाया है. इसकी तारीख 27 सितंबर तय की है. इसके लिए मेयर ने नगर आयुक्त को तैयारियों से जुड़े निर्देश दिए हैं.
लखनऊ नगर निगम
वहीं मेयर संयुक्ता भाटिया का कहना था कि लॉकडाउन के कारण सदन शुरू नहीं हो पाया था. अब जब स्थिति थोड़ी सामान्य हुई है तो सदन बुलाया गया है. इस बार बजट पर चर्चा होगी. क्योंकि बजट कार्यकारिणी में पास हो गया था, लेकिन सदन में नहीं आ पाया था. इसी कारण नगर निगम का विशेष सदन बुलाया गया है, ताकि बजट पास होने के बाद लखनऊ को विकास की गति दी जा सके.