उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व

पूरे देशभर में दिवाली को लेकर धूम है. हर तरफ लोग अपने घरों को सजाने में लगे हुए हैं. वहीं राजधानी में ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से जातक अपने सभी मनोरथों को सिद्ध कर सकता है.

दिवाली स्पेशल.

By

Published : Oct 27, 2019, 4:51 PM IST

लखनऊःकार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि धनतेरस से पाचं दिनों तक चलने वाला दीपों का पर्व दिवाली शुरू हो गया है .हर तरफ दिवाली की धूम है. धनतेरस के दिन से लोग धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय करते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की और ऐसी तमाम बातें जानी, जिससे सभी को लाभ होगा.

कार्तिक मास की है महिमा
ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक महीने का सबसे ज्यादा महत्व है. इस मास में दो देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष में मां लक्ष्मी की और शुक्ल पक्ष में भगवान विष्णु की पूजा होती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र ने की ईटीवी से खास बातचीत.
अपने मनोरथों को कर सकते हैं सिद्ध
पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से जातक अपने सभी मनोरथों को सिद्ध कर सकता है. पहले के समय में लोग आंवला के पेड़ के नीचे खाना बनाते थे. जो काफी लाभदायक होता था. इसके अलावा लोग दिवाली के दिन गंगासागर में पवित्र स्नान भी करते हैं.
पूरे दिन रहता है शुभ योग
साथ ही पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि दिवाली वाले दिन पूरे 24 घंटे शुभ योग रहता है. जातक की जो भी मनोकामना हो उसके अनुसार पूजा कर सकता है. विद्यार्थियों के लिए भोर काल से लेकर दोपहर तक का समय विशेष है.
श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का भी महत्व
पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया आज के दिन जो भी जातक रात्रिकाल में मां लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक जलाकर श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करता है, उसपर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा होती है. बिजनेसमैन के लिए भी विशेष समय निर्धारित है. उस समय में पूजा करके व्यापारी वर्ग अपनी मनोकामना पूरी कर सकते हैं.लगभग 50 साल के बाद आज के दिन विशेष लक्ष्मी योग बन रहा है. विद्या, बुद्धि, विवेक और धन पाने के लिए जातक आज रात में लक्ष्मी की विशेष पूजा करें और अपने भविष्य को सुखमय बना सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details