लखनऊः दिवाली के दिन श्रीसूक्तम और कनकधारा स्तोत्र का है विशेष महत्व
पूरे देशभर में दिवाली को लेकर धूम है. हर तरफ लोग अपने घरों को सजाने में लगे हुए हैं. वहीं राजधानी में ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से जातक अपने सभी मनोरथों को सिद्ध कर सकता है.
लखनऊःकार्तिक मास कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि धनतेरस से पाचं दिनों तक चलने वाला दीपों का पर्व दिवाली शुरू हो गया है .हर तरफ दिवाली की धूम है. धनतेरस के दिन से लोग धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तमाम उपाय करते हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र से खास बातचीत की और ऐसी तमाम बातें जानी, जिससे सभी को लाभ होगा.
कार्तिक मास की है महिमा
ज्योतिषाचार्य पंडित उमाशंकर मिश्र ने बताया कि हिंदू धर्म में कार्तिक महीने का सबसे ज्यादा महत्व है. इस मास में दो देवी-देवताओं की पूजा की जाती है. कृष्ण पक्ष में मां लक्ष्मी की और शुक्ल पक्ष में भगवान विष्णु की पूजा होती है.