लखनऊः एसओ को दंडित करने के लिए विशेष अदालत ने मामले को हाईकोर्ट भेजा है. पॉक्सो के विशेष जज महेश चन्द्र वर्मा ने गवाहों पर समन का तामीला नहीं कराने और बिना कारण बताए उसे वापस भेजने पर कड़ा रुख अपनाया है.
उन्होंने इस मामले में थानाध्यक्ष काकोरी को अदालत की अवमानना करने के मामले में दंडित करने हेतु मामले को हाईकोर्ट संदर्भित करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही अभियोजन के गवाह एसआई अरुण कुमार चतुर्वेदी, एसआई राकेश कुमार यादव व निरीक्षक राजकुमार सरोज के खिलाफ दोबारा समन जारी करने का आदेश दिया है.
उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिया है कि वो इन गवाहों पर समन का तामीला सुनिश्चित कराएं. उन्हें थानाध्यक्ष काकोरी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कार्रवाई करके अदालत को भी बताएं. मामले की अगली सुनवाई 23 सितंबर को होगी.