उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ, घर-घर पहुंचेगी स्वास्थ्य शिक्षा

राजधानी में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया. अभियान के तहत एक-एक घर पर जाकर दस्तक देना और उन्हें चिन्हित करना, नालियां साफ कराना, फॉगिंग करवाने के साथ ही सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

शेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ.

By

Published : Sep 2, 2019, 6:06 PM IST

लखनऊ:चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सोमवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद अशफाक उल्लाह खां नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरावन कला से किया गया. यह अभियान 15 दिन चलेगा. इसमें आशा बहू और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को संक्रामक रोगों और बुखार के संबंध में जागरूक करने का कार्य करेंगी.

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ.

इस अभियान में चिकित्सा विभाग के साथ-साथ नगर विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम विकास विभाग, पशुपालन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और कृषि एवं सिंचाई विभाग की सहभागिता और कार्य योजना बनाकर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है.

संचारी रोगों पर नियंत्रण मिलाने के लिए एक बहुत बड़ा अभियान पिछले साल 2018 में शुरू किया गया था. अभियान के तहत एक-एक घर पर जाकर दस्तक देना और वहां चिन्हित करना, नालियां साफ कराना, फागिंग करवाना सभी लोगों को जागरूक किया जाएगा. अभियान साल में तीन बार ही चलेगा.
जय प्रताप सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

यह अभियान सितंबर में शुरू किया जा रहा है. अभियान 15 दिन तक चलेगा. आशा और एएनएम के माध्यम से हम लोग घर-घर जाएंगे और वहां स्टीकर लगाएंगे. लोगों को स्वास्थ्य-शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा जो बीमार होगा, उसका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जाएगा और उसकी जांच कराई जाएगी.
डॉ नरेंद्र अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details