उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान - यूपी में अवैध शराब का कारोबार

उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आबकारी विभाग ने जहरीली शराब से होने वाली मौतों को रोकने के लिए विशेष अभियान शुरू करने के निर्देश दिए हैं. 15 दिनों तक अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

आबकारी विभाग
आबकारी विभाग

By

Published : Nov 19, 2020, 10:45 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के लखनऊ और फिरोजाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से 6 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने पूरे प्रदेश में अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि सर्दी में अवांछित लोग अनियमित ढंग से कच्ची शराब को बनाते हैं. इसे रोका जाना आवश्यक है. इसके लिए यह अभियान चलाया जाएगा.

सर्दी के मौसम में अवैध शराब का धंधा बढ़ जाता है
अपर मुख्य सचिव आपकारी संजय भूसरेड्डी ने आबकारी विभाग के सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सर्दियों के मौसम में अवैध और कच्ची शराब की निर्माण और बिक्री घरों में होती है. इसको रोका जाना आवश्यक है. इस काम में जिलाधिकारी के माध्यम से पुलिस, प्रशासन और आबकारी की संयुक्त टीमों का गठन कराया जाए और आवश्यकता अनुसार प्रवर्तन इकाइयों द्वारा इन टीमों को सहयोग प्रदान किया जाए.

मीडिया के माध्यम से फैलाएं जागरूकता
अपर मुख्य सचिव आबकारी ने जिले के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अवैध एवं जहरीली शराब के विरुद्ध प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए. मीडिया लोगों के बीच मिथाइल के घातक विष होने और उससे निर्मित अवैध मदिरा के सेवन से मृत्यु के संबंध में जागरूकता फैलाएं. .

ABOUT THE AUTHOR

...view details