उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहार में कोरोना जांच के लिए चले अभियान में मिले 7.69 फीसदी संक्रमित - कोरोना सैंपल

यूपी की राजधानी लखनऊ में त्योहारों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. इस अभियान के तहत सभी श्रेणी के 10,997 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया था. जिसमें सिर्फ 70 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए.

कोरोना टेस्टिंग अभियान.
कोरोना टेस्टिंग अभियान.

By

Published : Nov 19, 2020, 4:08 PM IST

लखनऊ:बीते दिनों राजधानी में तमाम त्योहारों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के लिए एक विशेष अभियान चलाया था. इसमें राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का टेस्ट करने के लिए एक लक्ष्य तय किया गया था, जोकि 15 दिन तक चला और इसमें 7.69 प्रतिशत लोग संक्रमित मिले हैं.

जानकारी देते शुभम पाण्डेय.

स्वास्थ्य विभाग ने चलाया था विशेष अभियान
राजधानी में त्योहारों को देखते हुए विशेष अभियान के तहत शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. यह अभियान 15 दिन तक राजधानी में चलाया गया. इसके बाद इस अभियान में हुई सैंपल टेस्ट की अपेक्षा पॉजिटिव आने वाले मरीजों की संख्या नाम मात्र की रही, लेकिन पॉजिटिव मिले लोगों में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की संख्या मिष्ठानों की दुकान और रेस्टारेंट पर मिली है.

त्योहारों को देखते हुए 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कोरोना जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया था. इस जांच अभियान में ऑटो रिक्शा चालक से लेकर हर तरह के दुकानदारों में कार्यरत कर्मियों की कोरोना जांच होनी थी. इस अभियान में सभी श्रेणी के कुल 10,997 लोगों का सैंपल लिया गया था. जिसमें सिर्फ 70 लोग ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

ज्यादातर संक्रमित मरीज मिष्ठान व रेस्टारेंट के कर्मचारी
कोरोना संक्रमित मरीजों में मिष्ठान और रेस्टोरेंट के कर्मचारियों की संख्या सबसे ज्यादा है. राजधानी में चलाए गए विशेष अभियान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित संख्या में मरीज मिष्ठान और रेस्टारेंट के कर्मचारी है. शहर में रेस्टोरेंट्स, मिठाई की दुकान से कुल 2,128 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से कुल 23 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई.

स्ट्रीट वेंडर के भी लिए गए थे सैंपल
अभी लखनऊ में स्वास्थ विभाग के विशेष अभियान के तहत राजधानी के स्ट्रीट वेंडर सबसे ज्यादा कोरोना सैंपल लिए गए थे. इस अभियान के तहत शहर में इस वर्गों पर स्वास्थ विभाग का ध्यान सबसे ज्यादा था. इस वजह से विशेष अभियान में इस वर्ग से कुल 2,373 सैंपल लिए गए. राहत की बात यह रही है की सभी लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है.

चलाते रहेंगे अभियान
इस अभियान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पर जब लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच का प्रयास था, जिनमें मिष्ठान, रेस्टोरेंट, स्ट्रीट वेंडर पर हमारा फोकस था, क्योंकि त्योहार के दौरान इन जगहों पर लोगों की सक्रियता बढ़ती है. इसलिए इन जगहों पर खास ध्यान दिया गया.

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश में कोरोना के 2390 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की सूची

ABOUT THE AUTHOR

...view details