उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में विशेष अभियान चलाकर लिए मिठाइयों के सैंपल - लखनऊ में शुद्ध मिठाई

यूपी के लखनऊ में जनता को स्वच्छ एवं शुद्ध मिठाई खिलाने के लिए जनपद के प्रशासन ने कमर कस ली है. शनिवार को डीएम के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जनपद के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई. साथ ही छापेमारी के दौरान सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

टीम ने भरे सैंपल.
टीम ने भरे सैंपल.

By

Published : Nov 8, 2020, 3:12 AM IST

लखनऊ: राजधानी में दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के अंतर्गत जनपद में आम जनता को गुणवत्ता पूर्ण और शुद्धता के साथ खाद एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने का जिम्मा प्रशासन ने लिया है. शनिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने लखनऊ में विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की है.

10 प्रतिष्ठानों पर की गई छापेमारी
अभियान के तहत पूरे लखनऊ में 10 ऐसे प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर कार्रवाई की गई, जो बहुतायत में दीपावली के समय खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराते हैं. इन सभी प्रतिष्ठानों से एफएसडीए की टीम ने 15 नमूने लिए हैं. इन सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है. प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह हैं नमूने और प्रतिष्ठानों के नाम

  • पनीर- मद्रासी नमकीन और पलक दालमोठ नीलकंठ स्वीट्स प्राइवेट लिमिटेड हजरतगंज
  • दूध, बर्फी, पतिसा रोल- राज शिव स्ट्रेट पुलिया आलमबाग
  • नारियल बर्फी- माधव स्वीट्स एंड नमकीन तालकटोरा रोड आलमबाग
  • चक्की पेड़ा- भंडारी स्वीट्स लखनऊ
  • चिक्की- श्री श्याम किराना स्टोर इंदिरा नगर संजय गांधी पुरम
  • पनीर- श्री राम मिष्ठान भंडार नीलगिरी चौराहा लखनऊ
  • सरसों का तेल-पूजा स्टोर संजय गांधी पुरम लखनऊ
  • लॉन्ग, बादाम गिरी-अमन ट्रेडिंग कंपनी शीतल खेड़ा लखनऊ
  • यूनाइटेड फूड एंड बेवरेज- तालकटोरा चाय पत्ती सुपरस्टार इंडस्ट्रीज तालकटोरा

आगे भी जारी रहेगी छापेमारी
दीपावली के त्योहार के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के द्वारा आगे भी कार्रवाई की जाएगी और छापेमारी कर सैंपल भी लिए जाएंगे. वहीं अगर किसी भी सामान में मिलावट पाई जाती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details